राजसमंद। लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार जेवरात बरामद किए हैं। रेलमगरा थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा के अनुसार रेलमगरा थाना सर्कल के बनेडियां गांव में 20 नवम्बर की रात्रि को भेरूलाल गुर्जर (58) पुत्र छगनलाल गुर्जर के मकान में लूट हुई थी। बदमाशों ने घर में घुस कर भेरूलाल की मां चुन्नी बाई के गले से रामनामी, नथ एवं कानों की टोटियां लूटकर सरिये से जानलेवा हमला कर दिया। उनके बेटे लक्षण को भी गंभीर चोटें आई। इस मामले को लेकर रेलमगरा पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने प्रॉडक्शन वारंट के जरिए जिला कारागृह से रतन लाल (31) पुत्र वागा नट, जबरू (38) पुत्र वागा नट व मुकेश (35) पुत्र बालु निवासी वैर पीपरड़ा थाना राजनगर को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपियों वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जेवरात बरामद किए।

लेटेस्ट न्यूज़
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am

बनेडियां गांव में हुई लूट की वारदात का खुलासा, जानलेवा हमला कर लूट के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान