जोधपुर। जयपुर से चलकर जोधपुर आ रहे इंटरसिटी के इंजन में शनिवार सुबह गोटन स्टेशन से करीब दो किमी पहले धुआं उठने लगा। इससे एकबारगी तो यात्री घबरा गए और बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। फिलहाल, रेलवे की टीम इंजन फैल होने के कारणों की जांच के साथ वैकल्पिक इंजन का इंतजाम करने में जुटी है। इसके साथ ही इस रूट से गुजरने वाली कुछ अन्य गाड़ियों को भी रोका गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को अपने तय समय सुबह 6 बजे जोधपुर के लिए रवाना हुई। करीब साढ़े नौ बजे के आसपास यह ट्रेन जोगी मगरा से आगे निकली, लेकिन गोटन स्टेशन पहुंचती, इससे दो-तीन किलोमीटर पहले ही इसके इंजन से धुआं उठता नजर आया। इस पर लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इंजन से धुआं उठता देख ट्रेन में सवार यात्रियों में भी एकबारगी अफरा-तफरी मच गई और वे घबरा कर नीचे उतर गए। रेलवे सूत्रों के अनुसार इंजन में कुछ तकनीकी खराब की वजह से धुआं उठने लगा था। समय रहते ट्रेन रोककर टेक्निकल टीम को मौके पर बुलाया गया है। वहीं रेलवे के आला अधिकारी भी इस घटना के बाद मॉनिटरिंग कर वस्तुस्थिति पर नजर रखे हुए हैं। रेलवे अधिकारी यहां दूसरा इंजन भेजकर ट्रेन को रवाना करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
phim sex hang dau viet nam
December 2, 2025
7:28 am
Answers about Men’s Health
December 2, 2025
5:24 am
Indian Trading Market: Key Insights and Strategies
December 2, 2025
4:43 am
Can you take cialis with blood thinners?
December 2, 2025
3:00 am
जयपुर – जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन से उठा धुआं, यात्री ट्रेन से नीचे उतरे
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

