जोधपुर। जिले के विभिन्न इलाकों में स्पा सेंटर्स की आड़ में अनैतिक गतिविधियां चलाने वालों पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट और संबंधित पुलिस थाने की टीमों की छापेमार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को इन संयुक्त टीमों ने रातानाडा थाना क्षेत्र में 8 स्पा सेंटर पर छापे मारकर यहां से पांच जनों को गिरफ्तार किया गया। रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे स्पा सेंटर्स के बारे में अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना के बाद कालिका पेट्रोलिंग यूनिट से इनके बारे में छानबीन कराई गई। इसके बाद रातानाडा थाने के एसआई भंवरसिंह और पेट्रोलिंग यूनिट की एसआई लक्ष्मी की अगुवाई में अलग-अलग टीमों ने डायमण्ड स्पा सेंटर, 7 डे स्पा सेंटर, एप्पल स्पा सेंटर, तपस्या स्पा सेंटर, स्पा द स्टार, स्पा यूनिसेक्स सैलून एंड स्पा, 07 हेवन स्पा सेंटर और पेसिफिक स्पा सेंटर पर दबिश दी गई। यहां से पुलिस ने जितेन्द्र कुमार सोनी, दीपक प्रजापत, याज्ञवल्लय, धर्मवीर सिंह और सुनील को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

स्पा सेंटर पर छापेमारी, 5 गिरफ्तार; रातानाडा इलाके में 8 स्पा सेंटर्स पर पुलिस और कालिका पेट्रोलिंग टीम की कार्रवाई


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान