करौली। जिले में बढ़ती गर्मी और हीटवेव की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। सीएमएचओ डॉ. जयंती लाल मीणा ने सायपुर और परिता स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से सीधे बातचीत कर चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली। प्रभारी अधिकारियों को साफ-सफाई, कूलर और पंखों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। स्टाफ को हीटवेव और लू के मामलों से निपटने के लिए सभी जरूरी संसाधन तैयार रखने को कहा गया।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीश चंद मीणा ने श्री महावीर जी, कैमला, नादौती और गुढ़ाचंद्रजी सीएचसी का दौरा किया। उन्होंने वार्ड, लेबर रूम, दवा भंडार, जांच कक्ष, एक्स-रे रूम और वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण किया। पेयजल की शुद्धता और छायादार स्थानों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कैमला सीएचसी में आंगनबाड़ी केंद्रों तक IFA सिरप समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए। नादौती सीएचसी में डिलीवरी कक्ष और ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्थाएं सुधारने को कहा गया। गुढ़ाचंद्रजी सीएचसी में एनसीडी और आरकेएसके सेवाओं को अलग कक्षों में संचालित करने के साथ एयर कंडीशनिंग व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए। श्री महावीर जी सीएचसी की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।