बांसवाड़ा। जिले में मनरेगा में मेट व मजदूर संघ ने आज मनरेगा में मानव दिवस कम करने पर विरोध प्रदर्शन किया। मानव दिवस पर लगी पाबंदी हटाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी व गढ़ी बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गढ़ी ब्लॉक के समस्त मेट व मजदूर संघ ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परतापुर से गढ़ी उपखंड तक रैली निकाल कर भारी विरोध प्रदर्शन किया। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिए ज्ञापन में मानव दिवस पर लगी पाबंदी को हटाने, श्रमिकों व मेट को समय पर भुगतान करने, नरेगा कार्यों की समय पर स्वीकृति व समस्त मेट को संविदा कर्मी का दर्जा दिलाने की मांग की गई है।
यह पूरा विरोध पिछले करीब 2 माह से चल रहा है। सरकार ने मानव दिवस 50 कर दिए हैं। जबकि मनरेगा में 100 दिन के रोजगार की गारंटी है। यह कोई योजना नहीं बल्कि नरेगा एक्ट में प्रावधान रखा गया है। श्रमिकों ने बताया कि रोजगार के दिन कम होने से आर्थिक तंगी से परेशान होना पड़ रहा है। घर का गुजारा नहीं हो पाता। गौरतलब है कि गत माह हुई साधारण सभा की बैठक में कांग्रेस विधायक अर्जुनसिंह बामनिया ने भी यह मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की थी। बामनिया का अब भी कहना है कि क्षेत्र में पहले से पलायन की समस्या है ऐसे में नरेगा खत्म कर सरकार पलायन को बढ़ावा दे रही है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan