गोविंदगढ़ (अलवर)। अलवर के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रविवार देर शाम डिवाइडर से टकराकर एक कार पलट गई। कार जयपुर से दिल्ली जा रही थी। हादसे में ड्राइवर और दो महिलाएं घायल हो गई। घायलों में यूपी के इटावा मैनपुरी निवासी ड्राइवर शिवम, गाजियाबाद की सुरभि अग्रवाल और सिंगापुर निवासी सैंड्रा शामिल हैं। सभी घायलों को पहले बड़ौदा मेव सीएचसी ले जाया गया। बाद में उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया। सैंड्रा ने बताया कि वह अपनी दोस्त सुरभि के साथ जयपुर से दिल्ली जा रही थी। सुरभि को गाजियाबाद में रुकना था। सैंड्रा को दिल्ली से रात 10:50 बजे सिंगापुर की फ्लाइट पकड़नी थी। उन्होंने जयपुर के सांगानेर से टैक्सी बुक की थी। दुर्घटना उस समय हुई जब ड्राइवर शिवम को झपकी आ गई। इससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। एनएचएआई की एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

लेटेस्ट न्यूज़
Guía completa para operar en el mercado de divisas
July 30, 2025
7:18 pm
Primeiros passos para adquirir Bitcoin e outras moedas digitais
July 30, 2025
4:29 am
दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार पलटी, दो महिलाओं समेत तीन घायल


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान