बूंदी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सरिता मीणा ने जिला कारागृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने विचाराधीन कैदियों से व्यक्तिगत मुलाकात की। सचिव ने जेल की विभिन्न सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। इनमें विधिक सेवा क्लिनिक, सीसीटीवी विंग और टेलीफोन कक्ष शामिल थे। उन्होंने बैरक, रसोईघर और मुलाकात कक्ष की व्यवस्थाओं को भी देखा। डिस्पेंसरी, स्नानागार और शौचालय का जायजा लिया। साथ ही पानी की व्यवस्था और मनोरंजन के साधनों की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सचिव ने विचाराधीन कैदियों से व्यक्तिगत मुलाकात की। उन्होंने कैदियों के मामलों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस निरीक्षण में जिला कारागृह के उपाधीक्षक मानसिंह बारेठ और असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल कुमारिल भट्ट मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया जेल का दौरा, सुविधाओं का किया निरीक्षण


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान