Explore

Search

July 7, 2025 8:16 pm


युवक को अगवा कर की मारपीट, शराब पिलाई और पिस्टल दिखाकर झूठी रिकॉर्डिंग करवाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले में कैम्पर व जीप में सवार होकर तीन जने खेत में कृषि कार्य कर रहे एक युवक को अपने साथ ले गए। परचून की दुकान पर ले जाकर युवक को जबरन शराब पिलाई।इसके बाद युवक के साथ मारपीट की व गाड़ी के पीछे बांधकर घसीटा। फिर गांव में छोड़कर भाग गए। अगले दिन इन्हीं में से एक आरोपी ने युवक की चाची के साथ गाली-गलौज की व उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इस संबंध में युवक की रिपोर्ट के आधार पर उसी के गांव के तीन जनों के खिलाफ खुइयां पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार सोनू (20) पुत्र जगदीश नायक निवासी उदासर बड़ा ने लिखित रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि वह ट्रैक्टर ड्राइविंग का कार्य करता है। वह 17 जून की शाम 6 बजे के समय अपने गांव के महावीर सिंह राजपूत के खेत में ट्रैक्टर के जरिए कृषि कार्य कर रहा था। उस समय राकेश कुमार पुत्र दलीप जाट, राजपाल (आर्मी) पुत्र बनवारी जाट व श्रवण पुत्र दलीप जाट तीनों निवासी उदासर बड़ा कैम्पर व जीप लेकर आए और उसे गाड़ी में बैठाकर गांव उदासर बड़ा में अपनी परचून की दुकान पर ले गए। यहां पर उसे शराब पिलाई। शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट करने लगे। फिर पिस्टल से गोली मारने की धमकी देते हुए कहा कि वे जैसे कहें वैसे करते जाना। उसने पिस्टल के डर से हां कर दी। इसके बाद यह तीनों अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्डिंग चालू कर उससे झूठे किसी मोबाइल चोरी की घटना की हां भरवाने लग गए और कहा कि अगर रिकॉर्डिंग में वह नहीं बोला तो उसे अभी पिस्टल से गोली मारेंगे।

रिकॉर्डिंग करने के बाद यह लोग उसे रात्रि को गाड़ी में बैठाकर घुमाते रहे और आखिर में उससे थाप-मुक्कों से मारपीट की व लाठियां बरसाईं। अपनी गाड़ी के पीछे बांधकर घसीटने लगे। उसके बाद उसे फिर से शराब पिलाई और रात के समय गांव उदासर बड़ा में छोड़कर भाग गए। अगले दिन 18 जून को दोपहर करीब एक बजे राकेश कुमार उसकी चाची सुनीता पत्नी रामेश्वरलाल के घर पर आया। उसकी चाची के साथ गाली-गलौज की तथा मोबाइल फोन छीनकर ले गया। जाते वक्त घर से उठाने की धमकी दी। पुलिस ने बीएनएस व एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। तफ्तीश नोहर वृत सीओ ईश्वर सिंह कर रहे हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर