Explore

Search

August 2, 2025 6:53 pm


बिजौलिया में भारी बारिश से तबाही, 15 घंटे में रिकॉर्ड 136 मिमी वर्षा तिलस्वा महादेव मंदिर परिसर में बाढ़ जैसे हालात, श्रद्धालु व स्थानीय नागरिक परेशान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन।

बिजौलिया क्षेत्र में बीते 15 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में क्षेत्र में 136 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे एरु नदी उफान पर आ गई और आसपास के गांवों में पानी भर गया।

 

तिलस्वा महादेव मंदिर में घुसा पानी, श्रद्धालुओं की बढ़ी मुश्किलें

 

प्रसिद्ध तिलस्वा तीर्थ में पानी भर जाने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मंदिर के आसपास की गलियों, दुकानों और घरों में भी पानी घुस गया है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर बारिश से पानी भर गया हैलिए

 

प्रशासन अलर्ट, रात 3 बजे से राहत कार्य शुरू

 

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात 3 बजे प्रशासन मौके पर सक्रिय हुआ। तहसीलदार ललित डिडवानिया, कास्या चौकी प्रभारी नरेश कुमार और सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

 

कस्बे की पुलियाओं पर भी पानी का बहाव, खेतों में भरा पानी

 

बिजौलिया कस्बे की छाई की पुलिया और कैसरगंज की पुलिया पर पानी का तेज बहाव जारी है, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया है और लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

 

प्रशासन की अपील – सतर्क रहें, घरों में ही रहें

 

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और स्थिति नियंत्रण में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल भारी बारिश का दौर चल रहा हैl

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर