कोठारी नदी उफान पर, पालड़ी रोड बंद
भीलवाड़ा। कोठारी नदी क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात और अन्य जलस्त्रोतों का पानी छोड़े जाने के बाद अचानक जलस्तर में बढोतरी हुई है। शहर से गुजर रही कोठारी नदी का जलस्तर बढने के बाद रिंग रोड के पास आरजिया जाने वाले मार्ग की पालड़ी पुलिया पर पानी क लेवल बढ गया। जिसके चलते पुलिया पर आवागमन बंद कर दिया
लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने मौके पर अवरोधक लगाए तथा पुलिस व होमगार्ड की तैनाती की है।कोठारी नदी की पुलिया पर पानी बढने के कारण रिंग रोड से पालड़ी, आरजिया, तेली खेड़ा सहित कई गांवों तक जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते अब लोगों को लंबा चक्कर काटकर जाना पड़ रहा है। वहीं कोठारी नदी चलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर देखने के लिए पहुंचे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan