Explore

Search

July 8, 2025 10:13 am


गौवंश की सेवा संवर्द्धन, सुरक्षा से ही मानव वैतरणी पार होगा- जांगीड़

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

गौ संसद, राजस्थान के प्रदेश प्रभारी बाबू लाल जांगीड़, प्रदेश संयोजक मूल चंद शर्मा, प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह राठौड़ का अल्प प्रवास सुरभि गौशाला, पुलिस थाने के पीछे, पुर पर परमपूज्य चरणस्वामी जी महाराज, श्री लाल जी महराज, बालकृष्ण जी महाराज के आशीर्वाद व अशोक कुमार कोठारी विधायक, भीलवाड़ा के सानिध्य में, जिला प्रभारी गौ-सांसद बहादुर सिंह पंवार के नेतृत्व में तिलक, नैवेद्य, ठाकुरजी के उपरणों से गौसेवकों द्वारा आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर जांगीड़ समाज के जिलाध्यक्ष जयकिशन जांगीड़ व स्वजातीय बंधुओं ने माला व साफा बंधवाकर सम्मान किया।

बैठक का संचालन भाजपा पूर्व महामंत्री बाबू लाल टाक तथा व्यवस्थाएँ सुरेश त्रिपाठी ने संभाली। जांगीड़ ने कहा सनातन वैदिक धर्म में गाय को माता मानते हुए सभी देवी देवताओं का वास बताया है। हमको गौवंश की सिर्फ पूजा ही नहीं, उनके संवर्द्धन व संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए अपनी जिम्मेदारी को निभाना है। इस संगठन द्वारा आने वाली 18 अक्टूबर 2024 को जयपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, सभी गौसेवक पधारें स्वागत है।

विधायक कोठारी ने कहा कि ‘‘गौमाता देती है हमको सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें’’ मैं जबसे गौमाता से जुड़ा हूँ, ठाकुर जी के आशीर्वाद से गौसेवा से आत्मिक सुख का अनुभव हुआ। आप सभी गौ सेवा मन से करें, आपके जीवन का पथ उन्नतिशील हो जाएगा। हम निराश्रित गौवंश के लिए समर्पित भाव से काम करते हुए निरंतर प्रयत्नशील हैं।

अभी विधानसभा के द्वितीय सत्र के अंतर्गत नगर निगम भीलवाड़ा में 13.1381 हेक्टर भूमि नवीन व आधुनिक गौशाला के लिए व 18.98 हेक्टर भूमि गौवंश के विचरण व पानी पीने के लिए चिह्नित करवाई है, जिसमें सांसद दामोदर अग्रवाल, महापौर राकेश पाठक, उपमहापौर रामनाथ योगी व जिला कलेक्टर का सानिध्य भी मिला है। भीलवाड़ा को अतिशीघ्र गौवंश हेतु एक नवीन व आधुनिक सुविधाओं के साथ गौशाला मिल रही है, इससे सड़कों पर निराश्रित गौवंशों का स्थाई समाधान प्राप्त होगा। भजनलाल जी की भाजपा सरकार ने गौशालाओं के लिए अनुदान राशि बढ़ाई है, उनका भी हम धन्यवाद आभार व्यक्त करते हैं।

अंत में बहादुर सिंह पंवार ने सभी अतिथियों व गौसेवकों का आभार धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा गौरक्षा दल का अतिशीघ्र जिले में विस्तार करेंगे। विधानसभा, तहसील, पंचायत स्तर तक गौसेवकों को दायित्व देते हुए गौवंश की सेवा व रक्षा का कार्य करेंगे। बैठक में दिनेश सुथार, राजेन्द्र शर्मा, संदीप वर्मा, प्रधान प्रजापत, सुनील पारीक, परमेश्वर खटीक (कुचलवाड़ा), राम नारायण कुमावत, रामपाल कुमावत, सुखदेव कुमावत (सरदारनगर), राधिका जांगीड़, श्यामा मीणा (बूंदी), परमेश्वर जांगीड़, ओमप्रकाश जांगीड, सुनील जांगीड़, टोडारायसिंहगढ़ से सुनील पारीक, भूपेन्द्र सिंह राणावत (टोंक), परमेश्वर सोयल (देवली), रामेश्वर लाल जांगीड़, हरिओम मारू (पुर), महेश व कन्हैया अटारिया, राजू सुथार, अमन विश्नोई, अरविंद सुथार, विशेष विश्नोई, भूपेन्द्र सिंह राणावत, दिनेश प्रजापत, देवीलाल माली, पन्नालाल कीर, कोमल सिंह, घनश्याम भांबी आदि गौसेवक उपस्थित थे।

Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर