Explore

Search

July 8, 2025 2:50 am


विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के दौरान चिकित्सा संस्थानों पर ली आत्महत्या मुक्त राजस्थान बनाने की शपथ आत्महत्या रोकने के संबंध में राज्य स्तर से वीसी के माध्यम से दिये आवश्यक निर्देश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के दौरान

चिकित्सा संस्थानों पर ली आत्महत्या मुक्त राजस्थान बनाने की शपथ

आत्महत्या रोकने के संबंध में राज्य स्तर से वीसी के माध्यम से दिये आवश्यक निर्देश

भीलवाडा, 10 सितम्बर। प्रतिवर्ष लाखों लोग मानसिक तनाव, सामाजिक दबाव और व्यक्तिगत चुनौतियों के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर होते है। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आत्महत्या पर अंकुश लगाने को लेकर जागरूकता बढाने को लेकर विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 10 सितम्बर को प्रदेश स्तर पर मनाया गया। मंगलवार को आत्महत्या रोकथाम के संबंध में राज्य स्तर से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम मिशन निदेशक डॉ0 भारती दीक्षित, डायरेक्टर आईईसी डॉ0 शाहिन अली व डायरेक्टर आरसीएच सुनीत सिंह राणावत ने आवश्यक दिशा-निर्देश चिकित्सा सेवा से जुडे जिला स्तरीय अधिकारियों को दिये। जिला स्तर से वीसी में सीएमएचओ डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी, अति0 सीएमएचओ डॉ0 रामकेश गुर्जर, डीडीडब्ल्यूएच डॉ0 अशोक खटवानी, डीपीएम योगेश वैष्णव, डीएएम अरविन्‍द शर्मा सहित डीपीएम यूनिट के अन्य अनुभाग अधिकारियों ने भाग लिया।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि आत्महत्या रोकथाम के बारे में जागरूकता बढाने के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। आत्महत्या रोकथाम के लिए हमारी सोच को बदलने की जरूरत है, हमें आत्महत्या से जुडे मिथकों को तोडना होगा, समाज में जागरूकता बढानी होगी और समर्थन के लिए एक ऐसा माहौल तैयार करना होगा, जिससे आत्महत्याओं को रोका जा सके। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिले में आत्महत्या के प्रयासों को रोकने एवं आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आत्महत्या मुक्त राजस्थान के लिए शपथ ली गयी और लोगों को मानसिक स्वास्थ्य एवं डिप्रेशन के प्रति जागरुक किया गया। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के मामलों की रोकथाम में मदद के लिए लोगों में जागरूकता बढाना बेहद जरूरी है। आत्महत्या एक बहुत बड़ा कदम होता है, जो व्यक्ति तब लेता है, जब वह पूरी तरह से हताश-निराश हो जाता है। उसे कहीं से कोई भी आशा की किरण नजर नहीं आती। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर