Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 9:32 am


लेटेस्ट न्यूज़

रेलवे सुरक्षा बल, भीलवाड़ा द्वारा 01 नाबालिग बालक को रेलवे स्टेशन से भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

रेलवे सुरक्षा बल, भीलवाड़ा द्वारा 01 नाबालिग बालक को रेलवे स्टेशन से भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाया

 

रेलवे सुरक्षा बल थाना, भीलवाड़ा प्रभारी बबिता द्वारा रेलवे स्टेशन पर भिक्षावृत्ति करते बालक की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर देने पर मोहमद अशफाक खान, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग, भीलवाड़ा के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक रेखा बाई, प्रधान आरक्षी बन्नीराम, महिला कास्टेबल प्रियंका कुमारी से संपर्क कर भिक्षावृत्ति से मुक्त कराए 01 नाबालिग बालक की सुपुर्दगी ली। बालक को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां बालक ने बताया की वह रेलवे स्टेशन पर भीख मांग रहा था और हींग बेच रहा था, बालक ने बताया कि वह भीलवाड़ा के सुखाडिया सर्लिक का निवासी है। बालक ने कुचबंदा समाज का होना बताया। बाल कल्याण समिति द्वारा बालक को आश्रय की आवश्यकता होने से बालक को आश्रय दिलाने का आदेश दिया, समिति के आदेशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया एवं केस वर्कर शिवराज खटीक ने बालक को एवरेस्ट शेल्टर होम में आश्रय हेतु रखवाया।

Author: AKSHAY OJHA

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर