एनडीपीएस एक्ट मे जप्त 05 टन डोडा पोस्त को किया नष्ट
बालोतरा। कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निदेर्शानुसार एनडीपीएस एक्ट में दर्ज प्रकरणों में जब्तसुदा अवैध डोडा पोस्त निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निकटतम सुपरविजन में निर्धारित प्रक्रियानुसार माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर गठित डीडीसी कमेटी की निगरानी में नापतौल के थाना पचपदरा में दर्ज एनडीपीएस एक्ट में कुल 05 प्रकरणों में जब्तसुदा अवैध डोडा पोस्त वजन 5253 किलो 473 ग्राम को दिनांक 19 सितंबर 2024 को थाना पचपदरा के पास खुले स्थान में नियमानुसार जलाकर नष्ट किया गया।
कार्यवाही माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के निर्णय क्रिमिनल अपील नम्बर 652/212 भारत सरकार बनाम मोहनलाल, वित्त मंत्रालय (राजस्व विभाग) भारत सरकार नई दिल्ली की अधिसूचना के पैरा संख्या 5 की अनुपालना में महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार एनडीपीएस एक्ट की धारा 52ए के तहत वजह सबूत माल का निस्तारण किए जाने हेतु इन्वेन्ट्री करवाई जाकर थानाधिकारी पचपदरा द्वारा माल निस्तारण के लिए माननीय न्यायालय के आदेश प्राप्त किए जाकर उक्त जब्तसुदा अवैध डोडा पोस्त के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति (डी.डी.सी.) का गठन किया जाकर 05 प्रकरणों में जब्तसुदा अवैध डोडा पोस्त कुल वजन 5253 किलो 473 ग्राम को गुरुवार 19 सितंबर 2024 को गठित डीडीसी द्वारा थाना पचपदरा के पास खुले स्थान में नियमानुसार जलाकर नष्ट किया गया।
डीडीसी कमेटी जिला पुलिस अधीक्षक बालोतरा समिति अध्यक्ष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा – सदस्य, संचित निरीक्षक पुलिस लाईन बालोतरा – सदस्य द्वारा अवैध डोडा पोस्त को नष्ट करवाया गया।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan