
मानवता की सेवा ही जीवन का मुख्य उद्देश्य है। सेवा को समपिर्त वन्देभारत सेवा संस्थान के तहत भगतसिंह के जन्मोत्सव पर आयोजित रक्तदान महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है मीडिया प्रभारी अनिल कोठारी ने बताया जोधपुर शनिवार 28 सितंबर शहीदे आजम भगत सिंह के 117 में जन्मोत्सव पर वंदे भारत सेवा संस्थान की ओर से आयोजित होने वाले रक्तदान महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक सुरेश डोसी ओर कि आज विभिन्न संस्थाओं में रक्तदान महोत्सव का प्रचार कर युवाओं को जागरूक किया गया एवं युवाओं को वन्दे भारत संस्थान के सचिव नरेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रेरित करते हुए कहा कि भगतसिंह जी के 117 वें जन्मोत्सव पर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय मुख्य कार्यालय के बाहर भगतसिंह प्रतिमा पर शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया जाएगा इसी कडी में जोधपुर से हर क्षेत्र में बैकिंग, शिक्षा, औद्योगिक इकाई, प्रतिष्ठानों से 300 युवक, युवक्तियों एवं समाज के सभी लागों ने रक्तदान करने का प्रण लिया जोधपुर से सभी का समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही अभी तक 250 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन अग्रिम में कर लिये गये है। संस्थान का लक्ष्य 500 युनिट का है। इसमें सभी प्रमुख हॉस्पिटल की टीम ब्लड एकत्र करेगी। वन्दे भारत सेवा संस्थान रक्तदान के क्षेत्र में और उसके बाद डॉक्टर के निर्देशानुसार रक्त आपूर्ति में अपना सहयोग हमेशा करता आया है।

Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan