सांवर मल शर्मा
(आसींद) 1 अक्टूबर भीम गुलाबपुरा नेशनल हाईवे 148 डी मार्ग रघुनाथपुरा के पास सोमवार रात्रि गुलाबपुरा की ओर से आ रहा है 16 चक्का ट्रक दुपहिया वाहन चालकों को बचाने के प्रयास में रघुनाथपुरा की धरमी नाडी में जा गिरा चालक ने अपनी सूझबूझ से अपनी जान बचाई जनहानि कोई घटित नहीं हुई ट्रक गुलाबपुरा की ओर से आ रहा था और आसींद और जा रहा था शंभूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची जेसीबी एवं क्रेन के माध्यम से ट्रक को नाडी से बाहर निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan