Explore

Search

July 6, 2025 9:37 pm


प्रोपर्टी डीलर पर फायरिंग; कार के शीशे तोड़ने की कोशिश कर रहे थे बदमाश, रोका को पेट में गोली मारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। देर रात 10 बजे 2 बदमाशों ने एक प्रोपर्टी डीलर पर फायरिंग कर दी। गोली युवक के पेट में लगी। फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश भाग निकले। घायल प्रोपर्टी डीलर युवक को उसके दोस्त निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पेट से गोली निकाल ली गई है। वहीं, अज्ञात लोगों के खिलाफ करधनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। घटना निवारू रोड की है। फायरिंग की सूचना मिलने पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कुंवर राष्ट्रदीप मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद कुंवर राष्ट्रदीप ने पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकेबंदी लगाई। लेकिन देर रात तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को डिटेन किया। इनसे पूछताछ की जा रही है। घायल प्रदीप ने भी कुछ लोगों पर संदेह जताया है। इस पर पुलिस ने उन के ठिकानों पर भी रेड करना शुरू कर दिया हैं।

CCTV में भागते नजर आए बदमाश

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- घायल करधनी निवासी प्रदीप उर्फ मोहन सिंह का खातीपुरा रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, वह अब ठीक है। बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे प्रदीप अपने दोस्त अभय सिंह व अन्य के साथ निवारू रोड ‘गोठ द ठिकाना’ रेस्टोरेंट के पास बैठा था। तभी कुछ बदमाश आए और उसकी कार के शीशे तोड़ने लगे। इस पर प्रदीप भाग कर कार के पास पहुंचा तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाश भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन सभी सीसीटीवी कैमरा पर काम किया जा रहा है। 12 टीमों का गठन किया गया है। रात को एफएसएल टीम भी मौके पर बुलाया गया। बदमाश फायरिंग करने के बाद एक युवक से बाइक छीन कर ले गए। जयपुर पुलिस के पास इनपुट है कि बदमाशों में नागौर की गैंग हो सकती है। ऐसे में इस गैंग से जुड़े बदमाशों की तलाश की जा रही है।

फायरिंग के बाद अफरा-तफरी मच गई बाजार में

रेस्टोरेंट के बाहर एकाएक हुई फायरिंग से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। गोली लगने की सूचना पर बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कुछ ने तो डर के अपनी दुकानें बंद कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने यहां पर चलने वाले देर रात तक कैफे की भी शिकायतें हैं। देर रात तक कैफे और रेस्टोरेंट की आड़ में यहां पर बड़ी संख्या में युवक बैठे रहते हैं। समय पर इन के बंद कराने की भी लोगों ने पुलिस से मांग की है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर