Explore

Search

May 9, 2025 7:07 pm


जिम्नास्टिक 17 वर्ष छात्र वर्ग में भीलवाड़ा चैम्पियन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

गुरला:-(गुरला बद्री लाल माली) डीग कुम्हेर में आयोजित 68 वीं राज्यस्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भीलवाड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । दलाधिपति मुकेश कुमावत ने बताया की डीग कुम्हेर में  आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालयी जिम्नास्टिक  प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के चिराग अहीर ने  फ्लोर  व वॉल्टिंग टेबल इवेंट में स्वर्ण पदक व अर्पित सुवालका ने पॉमेल्ड हॉर्स  इवेंट में रजत पदक प्राप्त किया व डीडवाना को पछाड़ कर 17 वर्ष छात्र वर्ग में टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 19 वर्ष छात्र में सूर्यप्रताप ने वॉल्ट टेबल , 19 वर्ष छात्रा में जानवी ने फ्लोर व 17 वर्ष वॉल्टिंग टेबल में जितेन्द्र नाथ ने पॉमल हॉर्स इवेंट में बेस्ट 8 में स्थान बनाया ।टीम में कोच महेश टाक, दिलीप टाक, प्रभारी यशवंत व्यास , शीतल मेघवंशी , अदिति व्यास , राजकुमार झाँझावत प्रभारी के रूप में साथ रहे ।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर