Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:03 pm


लेटेस्ट न्यूज़

राजीविका में चल रहा था यौन शोषण का खेल , पीड़िता के परिवाद पर बहरोड़ थाने में मुकदमा दर्ज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद यानी राजीविका अलवर में  लंबे समय से एक महिला के यौन शोषण का मामला सामने आया है । बहरोड ब्लॉक में काम करने वाली एक महिला ने बहरोड़ थाने में इस्तगासे के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया है कि राजीविका अलवर के कार्यालय कर्मचारी कमलेश पाराशर और सौरभ शर्मा ने उसके साथ लंबे समय तक यौन शोषण किया और इतना ही नहीं ब्लैकमेल कर उससे लाखों की रकम ऐंठ ली । इसके बाद महिला को परेशान किया जाता रहा और नौकरी से भी निकाल दिया । महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके साथ बहरोड राजीविका के सरकारी कार्यालय में भी संबंध बनाए गए । इसके अलावा अलग-अलग स्थान पर ले जाकर आरोपियों ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए । मुकदमे में यह भी लिखा गया है कि आरोपियों द्वारा अन्य कई महिलाओं के साथ भी इसी तरह के शारीरिक संबंध बनाए गए हैं।  बताया जा रहा है कि इस मामले में राजीविका अलवर के कई अधिकारी फंस सकते हैं। उल्लेखनीय है कि अलवर राजीविका में गड़बड़ियों की जांच करने राज्य स्तर का एक दल भी दो महीने पहले अलवर गया था।

क्या लिखा है मुकदमे में

पीड़िता  एक्टीव महिला के रूप में दिनांक 6/1/2021 से 11/7/2024 तक कलस्टर मैनेजर के रूप में राजीविका विभाग बहरोड में पदस्थापित रही । कमलेश जो कि राजीविका विभाग अलवर में पदस्थापित है. जो पी.ए एम आई एस अलवर के पद पर कार्यरत है. कमलेश व सौरव मुझे नोकरी से हटाने की धमकी देते रहे है, कमलेश व सौरव अकाउंटेंट राजीविका विभाग अलवर मुझे नोकरी से निकालने की धमकी देते आये है तथा दोनों विभाग के लाखो को रूपयौ को गबन करते रहे है, और उन पैसों को उच्च अधिकारियो से मिलकर आपस में बांट लेते है, कमलेश ने मुझसे डरा धमकाकर ने मुझसे कई बार डरा धमकाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाये मुझे अलवर बुलाया जाता, वहीं मुझे नोकरी से हटा देने की धमकी देकर मेरा शारीरिक शोषण किया तथा जब भी कमलेश बहरोड आता है तो मुझे बहरोड में ब्लॉक आफिस में मेरे ना चाहते हुये भी मेरे साथ शारीरिक सम्बनध बनाता तथा साल 2022 से लेकर अब तक अनगिणत बार कमलेश ऐसा मेरे साथ कर चुका था, मैं कलस्टर मैनेजर बनी तब कमलेश ने कहा कि मैने तुझे कलस्टर मैनेजर बनवाया है, इसके लिये मुझे स्कूटी दिलवायो, जिस पर मैने स्वंय के नाम से प्लेजर स्कूटी हीरो कम्पनी की एक स्कूटी कमलेश को लेकर दी, जो आज भी मे नाम से है, जो कमलेश के पास है, कमलेश ने मेरे नग्न फोटो व विडियो बना रखे है तथा उनको लेकर मुझे ब्लेकमेल करता रहता है तथा कहता है कि तुमने मेरी बात नहीं मानी तो यह फोटो व विडियो वायरल कर दूंगा और अब कमलेश ने पूरे अलवर जिले के हर स्टाफ मेम्बर के साथ मेरी फोटो विडियों को वायरल कर दिया तथा कमलेश मुझे ब्लेकमल करके कई किस्तो में, नगदों, ऑनलाईन तरीके से 6 लाख 50 हजार रूपये ले चुका है, सौरव अकाउन्टेंट ने अन्वेशा जो कि राजीविका विभाग अलवर में कार्यरत थे, के अलवर किराये के मकान पर मुझे बुलाया और मुझे झूठे गबन के मामले में फंसाने की धमकी दी और मुझ पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाया तथा मेरे ना चाहते हुये भी सौरव ने मुझसे शारीरिक सम्बन्ध बनाये और उसके बाद कभी भी बहरोड, आता, तब मुझे जबरदस्ती डरा धमकाकर बहरोड के ब्लॉक आफिस में मुझसे शारीरिक सम्बन्ध बनाता था, जब मैं डी ए एस लगी तो सौरव ने कहा कि तुझे मैंने डी ए एस लगवाया है. इसलिए मुझ पर नीमराना के आफिस पर चलने का दबाव बनाया तथा वहाँ मुझसे शारीरिक सम्बन्ध बनाया तथा मुझसे सौरव ने 2.75 लाख रूपये नोकरी से हटाने की धमकी देकर ले लिये तथा दिनांक 27/12/2023 को सौरव व कमलेश ने मुझे हसन खाँ मेवात के मकान पर विधान सभा चुनाव पर मुझे नोटिस दिया था, जिसका रास्ता निकलवाने की कहकर मुझे बुलाया था, वहाँ पर मुझसे जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा सौरव व कमलेश ने बहुत सी औरतो के साथ ऐसा ही किया है तथा यह महिलओं को ब्लेकमेल किया है तथा उनके साथ जबरदस्ती सम्भोग करते है तथा जब कोई आवाज उठाये या खतरा नजर आये तो उन्हे नोकरी से हटवा देते है।  यह है कि राजीविका विभाग अलवर में वित्तीय अनियमितता व महिलाओ का अलग अलग तरीके से शोषण बहुत ही आम बात हो रही है, चुनाव के समय ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर राजनेताओं से पैसे लेकर ग्रामीण महिलाओं की भीड एकत्रित की जाती है, लोक परियोजना प्रबंधंक मोनू बाई ने मुझे बिना नोटिस दिये नोकरी से हटाया, यह भी मोनू बाई ने मेरे साथ जिला अलवर में कार्यरत कमलेश व सौरव के कहने पर किया है तथा मिन प्रार्थीया पर झूठे आरोप लगाकर, मिन प्रार्थीया को उपरीक्त अधिकारीयों से साजबाज होकर हटा दिया गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर