Explore

Search
Close this search box.

Search

November 10, 2024 8:36 am


लेटेस्ट न्यूज़

 पुलिस वृत सिवाना की टॉप-10 सूची में शामिल अभियुक्त सुरेश गिरफ्तार, थाना समदड़ी के एससी/एसटी के मामले में था फरार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान “घर कर भर” के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा व नीरज शर्मा आरपीएस वृताधिकारी सिवाना के सुपरविजन में गीता कुमारी उनि. थानाधिकारी समदड़ी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए वृत स्तर के टॉप 10 में शामिल अभियुक्त सुरेश कुमार जो थाना समदड़ी में दर्ज एससी एसटी एक्ट के मामले में वांछित था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है

घटना विवरणः- दिनांक 17.09.2024 को प्रार्थी बगदाराम पुत्र भंवरलाल जाति जीनगर उम्र 65 साल पैशा मजदूरी निवासी करमावास पीएस समदडी जिला बालोतरा ने उपस्थित थाना होकर एक टाईपसुदा रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं दिनांक 16.09.2024 को मुख्य बाजार, समदड़ी में आये प्लॉट पर, जिसका निर्माण कार्य का ठेका मेरे लिया हुआ है, जिस पर अन्य सहायक मजदूरों के साथ मिलकर उक्त प्लॉट की विधिक सीमा में अडाण पर खड़ा रहकर दीवार निर्माण का कार्य कर रहा था। इतने में सुरेश सिंह पुत्र सांवलसिंह जाति राजपुरोहित वहां पर आया और मेरे पेट में बबूल की लाठी घूसा कर मुझे अडाण से नीचे गिराया, जिससे मेरे हाथ पांव पर चोटें आयी है। उक्त सुरेश सिंह ने मेरे से अभद्र भाषा का प्रयोग कर जातिगत शब्दों से मेरा अपमान किया और मुझे धमकी दी की इस प्लॉट पर काम किया तो जान से मार दूंगा। जिस पर कुंदनसिंह पुत्र धनसिंह और मेरे मजदुर साथी गोपाराम एवं अन्य साथी मजदूरों ने मिलकर बीच बचाव कर मुझे छुडाया। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 180 दिनांक 17.09.2024 115(2), 126(2) बी.एन.एस. व 3(1) (1) (5).3(2) (va) एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना समदड़ी पर दर्ज कर अनुसंधान वृताधिकारी सिवाना द्वारा शुरू किया गया।

पुलिस कार्यवाहीः- उक्त घटना को गंभीरता से ली जाकर अभियुक्त सुरेश कुमार की दस्तयाबी हेतु पुलिस थाना समदड़ी से पुलिस टीम का गठन कर तकनीकी सहायता व मुखबीर की सूचना के आधार पर संभावित स्थानों पर दबिश दी जाकर अभियुक्त सुरेश कुमार को दस्तयाब कर बाद पूछताछ अन्वेषण के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।

Author: AKSHAY OJHA

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर