बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान “धर कर भर” के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में सुरेश सारण उनि. थानाधिकारी सिणधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी खनन के मामले में तीन माह से फरार चल रहे मुलजिम जगदीश कुमार जो थाना सिणधरी की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 31.07.2024 की रात्रि को सूचना मिली कि सरहद दरगुडा में लूणी नदी के अन्दर अवैध रूप से बजरी का खनन हो रहा है व डम्पर खड़े हैं। वगैरा सूचना पर पुलिस टीम थाने से रवाना होकर सरहद दरगुडा माफिक सूचना के लूणी नदी में पहुंची जहां पर लूणी नदी के अन्दर तीन डम्पर खड़े किये हुए मिले। जिसमें से दो डम्पर बजरी से भरे हुए व एक खाली खड़ा पाया गया। उक्त तीनों डम्परों के चालक डम्परों को छोड़कर मौके से भाग गये। उक्त तीनों डम्परों को जब्त कर पुलिस थाना सिणधरी पर प्रकरण संख्या 152/2024 धारा 303 (2) बीएनएस. व धारा 4/21 एमएमडीआर एक्ट में जब्त कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण हाजा में मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा पूर्व में दो मुलजिम अचलाराम व आत्माराम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा 03 माह से फरार मुलजिम जगदीश जो थाना सिणधरी की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan