Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:02 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पूर्व विधायक के भांजे की हत्या की साजिश : तार गैंगस्टरों से जुड़े-दिल्ली पुलिस ने पकड़े थे 7 शूटर्स, अब श्रीगंगानगर पुलिस कर रही पूछताछ

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्रीगंगानगर। जिले के पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भांजे सुनील पहलवान (50) की हत्या के इरादे से रैकी करने के मामले के तार गैंगस्टर ग्रुपों से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस सीधे तौर पर किसी गैंगस्टर ग्रुप का नाम तो नहीं ले रही लेकिन इनमें ऐसे गैंगस्टर ग्रुप शामिल हैं जो पहले भी फिरौती जैसे मामलों से जुड़े रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीगंगागनर पुलिस ने एक के बाद एक 2 टीमें दिल्ली भेजी है। पहली टीम जवाहर एसएचओ देवेंद्रसिंह के नेतृत्व में दिल्ली गई। टीम ने वहां कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई जबकि अब सदर थाने के एएसआई हंसराज के नेतृत्व में एक अन्य टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पूर्व विधायक के भांजे ने दर्ज करवाया था मामला

दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच टीम ने 23 अक्टूबर को पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भांजे सुनील पहलवान की हत्या के इरादे से रैकी करने के आरोप में 7 शूटर्स को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक शूटर को श्रीगंगानगर से पकड़ा गया था।

हत्या के इरादे से रैकी करने की बात आई थी सामने

श्रीगंगानगर में पकड़े गए शूटर से पूछताछ में पूर्व विधायक गौड़ के भांजे की हत्या के इरादे से रैकी करने की बात सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने पहलवान को सुरक्षा उपलब्ध करवाई। उसके घर के आसपास सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए। सुनील पहलवान ने इस संबंध में जान से मारने की नीयत से रैकी करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद श्रीगंगागनर पुलिस से जवाहरनगर एसएचओ देवेंद्र सिंह को पहले दिल्ली भिजवाया। इसके बाद अब सदर थाने के एएसआई हंसराज के नेतृत्व में टीम दिल्ली भेजी गई है। यह टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

एसपी बोले- सुरक्षा बढ़ा दी गई है

इस बारे में जब एसपी गौरव यादव से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि पूर्व विधायक के भांजे की रेकी करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद पहलवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पहलवान के सिंधी कॉलोनी स्थित घर पर पुलिस गश्त कर रही है। यहां सादा वर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।

सुनील पहलवान को पहले भी मिली है धमकी

सुनील पहलवान अपने मामा और पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के नजदीकी लोगों में रहे है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्हे धमकी मिली थी। कुछ समय पहले उसनका शहर के एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से विवाद भी हुआ था। ऐसे में पहलवान को मारने के लिए की गई रैकी को पूर्व में मिली धमकी और उसके पूर्व में हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इस संबंध में अब तक पुलिस ने किसी भी व्यक्ति का विवाद के पीछे हाथ होने का खुलासा नहीं किया है। इसके बावजूद ताजा रैकी और हत्या की प्लानिंग को पूर्व में मिली धमकी और विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

निर्दलीय विधायक थे राजकुमार गौड़

राजकुमार गौड़ श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र से 2018 से 2023 तक निर्दलीय विधायक रहे हैं। गौड़ ने जीतने के बाद अशोक गहलोत की तत्कालीन सत्ताधारी कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया था। गौड़ इससे पहले श्रीगंगागनर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा गौड़ बीसूका उपाध्यक्ष भी रहे हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर