श्रीगंगानगर। जिले में मल्टीपर्पज स्कूल के ग्राउंड में हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल और 7 कारतूस बरामद किए गए है। स्कूल के ग्राउंड की एक तरफ की दीवार नहीं हाेने से यहां बाहरी लोग आसानी से प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे में युवक यहां तक पिस्तौल लेकर पहुंचा। यहां पिस्तौल लाने के पीछे उसका क्या इरादा था, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुरानी आबादी थाने के हेड कॉन्स्टेबल कमलेश कुमार को बुधवार को एक युवक के पास पिस्तौल होने की सूचना मिली। डिस्ट्रिक स्पेशल टीम के इंचार्ज एसआई रामविलास के सहयोग से मिली सूचना के आधार पर इस इलाके में एएसआई सुरेंद्र ज्याणी, कॉन्स्टेबल निर्मल बिश्नोई और कालूराम की टीम ने दबिश दी। इस मौके पर वार्ड 13 गली नंबर एक रवि चौक का रहने वाला कृष्ण कुमार उर्फ मोंटी (32) पुत्र नरेश कुमार नजर आया। तलाशी ली तो उसके पास एक पिस्तौल और 7 कारतूस बरामद हुए। इस पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके यहां पिस्तौल लेकर आने के पीछे इरादे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है वहीं उसका रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

स्कूल के ग्राउंड में हथियारों के साथ घूम रहा था : देसी पिस्टल और 7 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान