धौलपुर। एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर पुलिस ने 12 जुए के अड्डों पर दबिश देकर 76 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 1 लाख 76 हजार 900 रुपए बरामद किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 9 थानों की पुलिस ने द्वारा की गई कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है। आ. सूचना अधिकारी रामचंद्र मीणा की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दो जगह छापा मारकर 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 62 हजार 150 की राशि बरामद की है। दूसरी बड़ी कार्रवाई मनियां थाना पुलिस ने की। मनियां पुलिस ने आ सूचना अधिकारी रामदास मीणा की सूचना पर दो जगह छापा मारकर 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 49 हजार 700 रुपए बरामद किए हैं। दिहौली थाना पुलिस ने माधोपुरा में छापामार कार्रवाई की, जहां से अंधेरे का फायदा उठाकर सभी जुआरी भाग गए। पुलिस ने एक जुआरी को गिरफ्तार कर 4600 रुपए बरामद किए हैं। जुए के खिलाफ चलाए गए अभियान में बाड़ी सदर थाना पुलिस ने दो जुआरियों को गिरफ्तार कर 8200 रुपए, सदर थाना पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर 7120 रुपए, बाड़ी थाना पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार कर 14400 रुपए की जुआ राशि बरामद की है। इनके अलावा कौलारी थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग जगह छापा मारकर 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर 24010 रुपए की जुआ राशि, सरमथुरा थाना पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार कर 3830 रुपए और कंचनपुर थाना पुलिस ने पांच जुआरी को गिरफ्तार कर 2850 रुपए की जुआ राशि बरामद की है। दीपावली के मौके पर जुआ के खिलाफ की गई कार्रवाई से जुआरियों हड़कंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़
Where Can Beginners Buy US Stocks
August 31, 2025
3:27 pm
Long-Term vs Short-Term Trading
August 31, 2025
3:16 pm
Understanding Short vs Long-Term Investing
August 31, 2025
3:09 pm
Stock Market Sectors Explained
August 31, 2025
3:07 pm
24 घंटे में 76 जुआरी अरेस्ट : एक लाख 76 हजार रुपए बरामद, 9 थानों की पुलिस ने की कार्रवाई


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान