Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:00 am


लेटेस्ट न्यूज़

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा बढ़ाई : अधीक्षक के बंगले के बाहर गार्ड तैनात किए; बैरक में बंद हैं लॉरेंस के गुर्गे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से अभिनेता सलमान खान और अन्य लोगों को धमकियां मिलने के सिलसिले का असर अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल पर भी पड़ा है। लॉरेंस के गैंग को ऑपरेट करने वालों में प्रमुख माने जाने वाला सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं। इसके साथ ही विक्रम बराड़ और आनंदपाल गिरोह के विक्की सहित अलग-अलग गैंग के करीब 180 हार्डकोर हाई सिक्योरिटी जेल में हैं। एहतियात के तौर पर इन दिनों हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जेल परिसर के निकट जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ के आवास के बाहर भी सशस्त्र गार्ड तैनात किए गए हैं। इस बारे में जेल अधीक्षक जांगिड़ का कहना है कि जेल में लॉरेंस सहित अन्य गैंग से जुड़े अपराधी बंद हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि जेल प्रशासन को किसी प्रकार की कोई धमकी मिली है।

जेल से गैंग को ऑपरेट कर रहा सचिन

सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला है। लॉरेंस और सचिन दोनों एक ही गांव के हैं और सचिन रिश्ते में लॉरेंस का भांजना है। सचिन पंजाब में गौ रक्षा दल का सदस्य था। पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या में कथित रूप से सचिन शामिल था। उसे 2023 में अजरबेजान की राजधानी बाकू से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। जांच एजेंसियों का मानना है कि विदेश में छुपा बैठा लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल और रिश्तेदार सचिन उसके गैंग को ऑपरेट करने में अहम रोल निभाते हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर