अलवर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्कीम एक में स्वामी दयानंद पार्क में असामाजिक तत्वों के कारण कॉलोनी के लोग डरे हुए हैं। रात 8 बजे घरों से बाहर आने से डरते हैं। पार्क में बैठकर युवक शराब का सेवन करते हैं और महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं। पुलिस को शिकायत के बावजूद कोई सख्ती नहीं की गई है। कॉलोनी निवासी राधेश्याम सैनी व दुष्यंत सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्व देर शाम होते ही पहुंच जाते हैं। यहां खुले में शराब का सेवन करते हैं। कोई उनकेा टोकता है तो लड़ने आते हैं। सुबह कचरा व बाेतलें पड़ी मिलती है। महिलाओं व युवतियों पर फब्तियां कसते हैं। कोतवाली पुलिस को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक गस्त भी नहीं बढ़ी है। जिसके कारण कॉलोनी के लोगों में गुस्सा है। जल्दी वन मंत्री संजय शर्मा से मिलकर शिकायत करेंगे। ताकि कॉलोनियों में आमजन सुरक्षित महसूस कर सके।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
पार्क में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा : कॉलोनी के लोग रात 8 के बाद घरों से बाहर आने से डर रहे
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान