सवाई माधोपुर। बौंली क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बौंली थाना पुलिस एक्शन में है।बौंली थाना पुलिस ने कोड्याई गांव में कार्रवाई करते हुए अवैध टोपीदार बंदूक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही बौली थाना पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।अवैध बंदूक के साथ आरोपी चेतराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। बौंली थाना ASI रामबाबू गुर्जर ने बताया कि SP ममता गुप्ता के निर्देशन में व SHO अवतार सिंह के नेतृत्व में बौंली थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर सूचना पर कोड्याई गांव में कार्रवाई को अंजाम दिया। कोड्याई गांव के आबादी क्षेत्र में अवैध टोपीदार बंदूक के साथ घूम रहे आरोपी चेतराम पुत्र भजनलाल मीणा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर बौंली थाना पर लाया गया। वहीं बौंली थाना पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण भी दर्ज किया गया। गठित टीम में ASI रामबाबू, कॉन्स्टेबल शीशराम, अरुण, महेंद्र दास आदि शामिल थे। SHO अवतार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों व साइबर ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी लगातार जारी रहेगी।

			
							
				लेटेस्ट न्यूज़				
						
		
						ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
					
			October 31, 2025		
				
			4:20 pm		
				
				ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
					
			October 31, 2025		
				
			1:13 pm		
				
				
अवैध टोपीदार बंदूक के साथ एक गिरफ्तार : बौंली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोड्याई गांव से किया गिरफ्तार
 
															 
				Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
 
															 
								 
								 
								 
															
