जयपुर। जिले में रविवार शाम राजस्थान रोडवेज बस और कार में भिड़ंत हो गई। रोडवेज बस ने अचानक रॉन्ग साइड आकर कार को सामने से टक्कर मार दी। कार के एयरबैग खुलने से उसमें सवार युवक-युवती की जान बच गई। कार को क्षतिग्रस्त देखकर बस ड्राइवर भाग निकला। एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को टोंक रोड से हटवाकर बाधित ट्रैफिक को चालू करवाया। एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) पुलिस ने बताया- हादसा शाम करीब 5:30 बजे टोंक रोड पर तारों की कूंट के पास हुआ। जलमहल ब्रह्मपुरी निवासी कृष्ण सैनी अपने रिश्तेदार युवती के साथ कार से सांगानेर की ओर जा रहे थे। तारों की कूंट के पास पहुंचते ही रोड कट से रॉन्ग साइड राजस्थान रोडवेज की बस आ गई। रॉन्ग साइड अचानक आई रोडवेज बस को देखकर कार को संभालने की कोशिश की। बस का ड्राइवर भी बस को नहीं रोक पाया। रोडवेज बस और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर से कार का अलग हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि टक्कर के तुरंत बाद कार के एयरबैग खुल गए। इससे उसमें सवार युवक-युवती की जान बच गई। हादसे के बाद रोडवेज बस को छोड़कर ड्राइवर भाग निकला। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों के चलते ट्रैफिक जाम हो गया। एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को टोंक रोड से हटवाकर जाम खुलवाया। पीड़ित कृष्ण सैनी की शिकायत पर पुलिस ने रोडवेज बस ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि रोडवेज बस वैशाली नगर आगार की थी। बस को ड्राइवर धन्नालाल चला रहे थे। सर्विस सेंटर पर बस को ले जाने के दौरान एक्सीडेंट हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़
The Enterprise Of 7forallmankind .it
December 17, 2025
4:11 pm
Что такое коэффициенты в ставках и как делать прибыльные ставки
December 17, 2025
4:08 pm

जयपुर में बस-कार की भिड़ंत, एयरबैग खुलने से बची जान : रॉन्ग साइड आई थी रोडवेज बस, कार हुई क्षतिग्रस्त; बस ड्राइवर भागा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

