डूंगरपुर। जिले में डेंगू से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिले में डेंगू से तीसरी मौत है। इससे पहले डेंगू से एक 12 साल के बच्चे और एक सरकारी कर्मचारी की डेंगू से मौत हो चुकी है। बच्ची की मां इंदिरा ने बताया कि वह तीजवड गांव की निवासी है। उसकी बेटी यवाक्षी (03) तीन दिन पहले बीमार हुई थी। उसे बुखार की शिकायत थी। जिसके बाद परिजनों ने उसकी निजी लैब में जांच करवाई थी। जिसमें वह डेंगू पॉजिटिव आई। जिसके बाद परिजनों ने सोमवार शाम को यवाक्षी को जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह बच्ची की मौत हो गई।
बेटी की मौत की सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा पिता
बच्ची की मौत के बाद उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्ची के पिता ने दूसरी शादी कर ली है और वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता है। बच्ची की मौत की सूचना के बाद भी उसका पिता नहीं आया है। जिसके चलते शव अभी भी जिला अस्पताल के आईसीयू में ही पड़ा है।
जिले में पहले 2 लोगों की हो चुकी है मौत
इससे पहले डूंगरपुर शहर के 12 वर्षीय बच्चे और मालमाथा गांव निवासी एक सरकारी कर्मचारी की डेंगू से मौत हो चुकी है। दोनों की हालत गंभीर होने पर गुजरात के निजी अस्पताल में मौत हो चुकी है।