जयपुर। जिले में मंगलवार को अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ हेरिटेज नगर निगम ने बड़ा एक्शन लिया। नगर निगम हवामहल जोन की टीम ने 6 अवैध निर्माण को सीज किया। दरअसल, निगम मेयर कुसुम यादव के आदेश के बाद सभी जोन में उपायुक्तों ने अवैध निर्माण को सीज कर ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम हेरिटेज के हवामहल जोन की डिप्टी कमिश्नर सीमा चौधरी ने बताया- अवैध निर्माण के खिलाफ छह जगह सीज की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इससे पहले नगर निगम की टीम द्वारा अवैध निर्माण रोकने और हटाने के लिए इन सभी भवन मालिकों को नोटिस जारी किए गए थे। निगम के नोटिस के बावजूद जब इन भवन मालिकों ने अवैध निर्माण कार्य जारी रखा। उसके बाद आज सीज की कार्रवाई की गई है। ऐसे में अगर समय रहते इन भवन मालिकों ने अपना अवैध निर्माण नहीं हटाया। नगर निगम द्वारा भविष्य में अवैध निर्माण ध्वस्त भी किया जाएगा।
इन अवैध निर्माण को किया गया सीज
- मकान नंबर 716 बारियों के बाग के सामने चौकड़ी गंगापोल
- मकान बारियों का बाग चौकड़ी गंगापोल
- मकान नंबर 357 लवण गेट के सामने बांदरी का नासिक चौकड़ी गंगापोल
- शानू खान मकान रहमत कॉलोनी दिल्ली बाईपास सड़वा मोड़
- असरार खान मकान रहमत कॉलोनी दिल्ली बाईपास सड़वा मोड़
- फकीरों की डूंगरी ब्रह्मपुरी आमेर रोड पार्क के सामने अवैध निर्माण
नगर निगम मेयर कुसुम यादव ने कहा- जयपुर शहर में किसी भी तरह के अवैध निर्माण और अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम द्वारा जून स्तर पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में जो भी व्यक्ति अवैध अतिक्रमण या निर्माण करेगा। उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई कर अवैध निर्माण को सीज कर ध्वस्त की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। ताकि ऐतिहासिक जयपुर शहर की खूबसूरती को कोई भी बदरंग नहीं कर सके।