Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:19 am


लेटेस्ट न्यूज़

हाईवे पर दो कारों की भिड़ंत, एक की मौत : बोनट उखड़ा और कांच टूटे, गुजरात से उदयपुर घूमने आए थे टूरिस्ट; दो घायल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। उदयपुर-पिंडवाडा नेशनल हाईवे-27 पर मंगलवार को दो कारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है। टक्कर घसियार स्थित बरोडिया के पास की है। दोनों कार गुजराती टूरिस्ट की हैं। ईसवाल चौकी के एएसआई गोपाल सिंह ने बताया- एक कार में सवार चार लोग गोगुंदा से उदयपुर की तरफ जा रहे थे। दूसरी कार से एक व्यक्ति उदयपुर से गोगुंदा आ रही थी। उसकी कार के सामने अचानक गाय आने पर बैलेंस बिगड़ गया। गाय को बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन पर जाकर पलट गई और सामने से आ रही कार टकरा गई।

कार में फंसा चालक का शव

गाय को बचाने में पलटी कार को चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई। कार का बोनट पूरी तरह उखड़ गया। आगे का कांच और ऊपरी हिस्सा भी बुरी तरह टूट गया। चालक का शव कार में फंस गया, जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। दूसरी कार में सवार 4 लोगों में से दो घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर ईसवाल चौकी के गोपाल सिंह और पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षतिग्रस्त कारों को साइड में करवाकर ट्रैफिक व्यवस्था बहाल कराई। मामले में बड़गांव थाना पुलिस जांच कर रही है।

कोटा का रहने वाला था मृतक

बड़गांव थाना के हेड कॉन्स्टेबल सोहन सिंह ने बताया- हादसे में सिरोही में बिजली विभाग में AEN के पद पर तैनात हरीश कुमार (45) की मौत हो गई। मृतक कोटा का रहने वाला था।दूसरी कार में अन्य 4 गुजरात के है, जिनमें से 2 के हल्की चोट लगी। 2 गंभीर घायल हुए है। दोनों एमबी हॉस्पिटल में भर्ती है।

दीवाली अवकाश पर गुजराती टूरिस्ट की आवाजाही

इन दिनों दीपावली अवकाश के कारण उदयपुर में गुजराती टूरिस्ट की भारी भीड़ है। बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ उदयपुर सहित माउंट आबू, रणकपुर, कुंभलगढ़ घूमने के​ लिए आ रहे हैं। हर साल अवकाश के इन दिनों में उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे में इस तरह की कई दुर्घटनाएं होती है। जिनमें सबसे ज्यादा हादसे का शिकार गुजराती टूरिस्ट होते हैं। हाईवे पर वाहनों की स्पीड काफी तेज होती है। कई जगह तेज मुड़ाव, तेज ढ़लान व पहाड़ी मार्ग होने और आवारा पशु बीच हाईवे पर आने से ऐसे हादसे होते हैं। दो दिन पहले घसियार मंदिर से आगे कसनियावड़ कट पर एक गुजरात नंबर के वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी। जिसमें दो सगे भाईयों सहित एक भाई की 7 साल की बेटी की मौत हो गई थी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर