Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 4:47 pm


लेटेस्ट न्यूज़

ट्रक चोरी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार : चोरी गया ट्रक भी किया बरामद, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी भादरा थाना पुलिस

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले की भादरा थाना पुलिस ने ट्रक चोरी प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरीशुदा वाहन बरामद किया है। इस संबंध में चार नवम्बर को मुकदमा दर्ज करवाया गया था। भादरा पुलिस थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई वीरचन्द के अनुसार मदनलाल (32) पुत्र दरबारी निवासी राजथल तहसील नारनौद हरियाणा ने चार नवम्बर को प्रकरण दर्ज करवाया कि उसका वाहन लोडिंग टाटा 407 ट्रक एक नवम्बर की रात्रि को गांव रामगढिय़ा के पास स्थित फौजी ढाबा के आगे खड़ा था। रात्रि करीब 11.45 बजे श्रवण कुमार धाणक, मुकेश पुत्र ओमप्रकाश तरड़, करणसिंह पुत्र दरियासिंह बेनीवाल वगैरा उसके ट्रक को चुरा कर ले गए। गाड़ी में 55 हजार रुपए की नकदी भी थी। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर जांच हैड कॉन्स्टेबल भूपसिंह के सुपुर्द की गई। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों से आरोपियों की पहचान कर प्रकरण में सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी श्रवण कुमार (33) पुत्र धर्मपाल धाणक निवासी चुलीकलां पीएस आदमपुर जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार कर चोरीशुदा वाहन बरामद कर लिया। थाना प्रभारी वीरचन्द के अनुसार प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। फरार चल रहे शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हैड कॉन्स्टेबल भूपसिंह, कॉन्स्टेबल रामनिवास, राजवीर व सुरेश शामिल रहे। इस कार्रवाई में हैड कॉन्स्टेबल भूपसिंह की विशेष भूमिका रही।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर