दौसा। जिले में विधानसभा उपचुनाव का प्रचार कैंपेन परवान है। भाजपा ने स्टार प्रचारकों के साथ मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारकर जातीय समीकरण साधने पर पूरा जोर लगा दिया है। यहां गुर्जर वोटर्स को भाजपा के पक्ष में लामबंद करने के लिए गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने गुर्जर प्रतिहार कॉलोनी में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा- गुर्जर समाज के लोग सामाजिक क्रांति और विकास के लिए हमेशा खड़ा रहा है। उनके दर्शन करने यहां आया हूं। उन्होंने कहा- मैं समझ सकता हूं कि रात्रि चौपाल में दूसरी विचारधारा के लोग भी बैठे होंगे। दौसा में उपचुनाव हो रहा है और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। तो क्या आप लोगों ने इस बात का ठेका ले रखा है कि जब भी सरकारी आएगी तो हम विरोध में खड़े होंगे। मंत्री ने कहा- अन्य लोगों से सीखो, जो सरकार में भागीदारी सुनिश्चित करके अपने विकास की रूपरेखा तैयार करते हैं। उन लोगों से सीखो जो सरकार पर अहसान करके अपने युवाओं के भविष्य का रास्ता तय करते हैं और वोट की ताकत पर सरकार में भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। आपके लिए भी ये मौका है।
सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, फिर हम क्यों बुरे बनें
मंत्री ने कहा- दौसा सीट पर जीत या हार से न तो सरकार गिर रही और न ही सरकार बन रही। भाजपा की सरकार में 115 विधायक हैं। अभी 4 साल और रहेगी, इसके बाद अगले 5 साल फिर से बीजेपी सरकार आएगी। तो फिर हम क्यों बुरे बनें। हमें तय करना चाहिए कि सीएम भजनलाल शर्मा हमारा-आपका ख्याल रखकर विकास की योजनाओं को धरातल पर ला रहे हैं। हम सब किसान और फौजियों के परिवार हैं। मोदी सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन का फायदा दिया। अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाया, किसानों की फसलों के लिए एमएसपी लागू की और प्रतिवर्ष उसकी दर को बढ़ा रहे हैं। ऐसे अनेकों कार्य अब तक सरकार ने किए हैं और आगे भी करेंगी। इसलिए समाज को सरकार के विरोध में खड़े होने की बजाय साथ देकर विकास की राह चुननी चाहिए।
हम सभी का भविष्य भाजपा के साथ सुरक्षित
राज्य सरकार में आपका बेटा जवाहर सिंह भी मंत्री है और समाज के लोगों का हमेशा नतमस्तक होकर स्वागत करता हूं। एक कागज की तितरी, कमल के फूल पर मुहर लगाने के लिए रात को आपके दरवाजे पर दस्तक देने आया हूं कि हम सभी का भविष्य भाजपा के साथ सुरक्षित है। इसलिए सबको एकजुट होकर भाजपा को समर्थन देना होगा। उन्होंने कहा- कांग्रेस के नेताओं ने अपने परिजनों को नौकरी लगवाकर गरीबों के बच्चों के पेट पर लात मारने का काम किया। उन पेपर लीक माफियाओं को जेल पहुंचाने का काम राज्य सरकार कर रही है। हमारी जिम्मेदारी बन जाती है कि भाजपा का साथ दें, चुनाव के बाद आपके बीच फिर आऊंगा और चौपाल पर बैठकर आपके काम करूंगा। मैं आपके चरणों की धूल को माथे पर लगाकर आपकी सेवा करने का संकल्प लेता हूं।
विधायक से ठिठोली, कहा- भाजपा जीतते ही इनके कंठ बदलवाएंगे
कार्यक्रम के दौरान मंत्री जवाहर सिंह ने करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर से हंसी-ठिठोली करते हुए कहा- कल रात बाबा हंसराम मेरे सपने में आए और कहा कि जवाहर सिंह मेरा लड़का दर्शन गांव-गांव में भाजपा के लिए वोट मांग रहा है। इससे उसका गला खराब हो गया। तेरे से मांग है कि मुख्यमंत्री तक मेरी बात पहुंचा देना कि दौसा का गुर्जर समाज व अन्य समाज कमल के फूल पर वोट दे रहा है। जैसे ही भाजपा प्रत्याशी जीत जाए तो मेरे बेटे के कंठ बदलवा देना। मैंने बाबा हंसराम ने विश्वास दिया है कि सबके सहयोग भाजपा प्रत्याशी को जीत मिलेगी और दर्शन सिंह के कंठ भी बदला देंगे।