जयपुर। राजस्थान में उत्तर-पूर्वी शहरों के बाद अब पश्चिमी जिलों में भी सर्दी बढ़ने लगी। जोधपुर के बाद अब जैसलमेर, बीकानेर में भी रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिन में भी तापमान में गिरावट होने से अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हो रहे है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अगले चार दिन राजस्थान में मौसम इसी तरह शुष्क बना रहने की संभावना है। जबकि दिन-रात के टेम्प्रेचर में मामूली उतार-चढ़ाव होने की संभावना है। कल राजस्थान में सबसे अधिक तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। जैसलमेर-जालौर में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर-जोधपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 35.8, चूरू में 35.5, सिरोही में 35.3, अजमेर में 34.6, पिलानी में 34.7, जयपुर में 33.9, कोटा 34.8 और उदयपुर में अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिम होने और धीरे-धीरे वातावरण में ठंडक बढ़ने से तापमान गिर रहे है। ये अगले चार-पांच दिन इसी तरह टेम्प्रेचर में मामूली गिरावट जारी रहेगी।
रेगिस्तानी एरिया में ठंडी होने लगी रात
राजस्थान के पश्चिमी जिले जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर में भी अब रात में ठंडक बढ़ने लगी है। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 19.3, बीकानेर में 20.6, गंगानगर में 18.7 और बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान सिरोही में 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शेखावाटी बेल्ट में भी रात में सर्दी थोड़ी बढ़ गई। सीकर में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 16.9, हनुमानगढ़ में 16, सीकर के पास फतेहपुर में 15.1 और भीलवाड़ा में 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।