कामां। कस्बा के अगमा मोहल्ला में रविवार को मामी भांजे का शव पंखे के कुंदे से लटका मिला। जब लोगों को घटना का पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए दोनों के शवों को नीचे उतार लिया है। वहीं पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है। घटना में मृत भांजा शादीशुदा है और उसके भी एक दो वर्षीय पुत्र है। जबकि मृतका सीमा का पति पानीपत में ड्राइवरी का काम करता है। सीमा के दोनों बच्चे अपनी ननिहाल कामां थाने के गांव बाढ गए हुए हैं। जानकारी के अनुसार कस्बा के अगमा मोहल्ला निवासी लीलाधर साहू के मकान की ऊपरी मंजिल में किराए पर मकान लेकर खोह थाने के गांव जटेरी निवासी लालाराम गुर्जर की पत्नी 29 वर्षीय सीमा अपने 12 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र व 8 वर्षीय पुत्री सीता के साथ रह रही थी। दोनों बच्चे कामां के ही निजी विद्यालय में पढ़ते हैं जबकि पति लालाराम गुर्जर पानीपत में ड्राइवरी का काम करता है। वह 5 नवम्बर को कामां अपने बच्चों से मिलकर पानीपत गया था। दोनों बच्चे ननिहाल कामां थाने के गांव बाढ गए हुए थे। शनिवार रात को करीब आठ बजे सीमा अपने भांजे खोह थाने के गांव सेऊ निवासी 26 वर्षीय आकाश पुत्र जर्मन गुर्जर के साथ अपने किराए के मकान पर पहुंच गए। रविवार सुबह करीब 10 बजे सीमा के द्वारा पति लालाराम गुर्जर का फोन नहीं उठाने पर लालाराम गुर्जर ने मकान मालकिन सरोज साहू के लिए फोन किया जब सरोज ऊपर गई तो कमरे की कुंदी नहीं खुलने पर जंगले में से देखा तो 29 वर्षीय मामी सीमा व 26 वर्षीय भांजा आकाश पंखे के कुंदे से मृत अवस्था में लटके हुए मिले। जिसकी सूचना मकान मालकिन व अन्य मौहल्लेवासियों ने पुलिस को दी। जिस पर कामां थाना प्रभारी मनीष शर्मा, एसआई अन्तूलाल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए दोनों के शवों को पंखे से उतरवाकर कामां के राजकीय अस्पताल में पंचनामा तैयार कराकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। और दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया। वहीं कामां पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है।
बच्चों को कल ही मायके छोड़कर आई थी महिला
मृतक सीमा ने अपने 12 वर्षीय बेटे वीरेंद्र और 8 वर्षीय पुत्री सीता को एक दिन पहले ही शाम को नाना नानी के यहां छोड़ दिया गया था इसके बाद अपने भांजे आकाश के साथ कमरे पर आ गई और पूरे घटनाक्रम की इसी बात से अंदाज लगता है कि पहले ही प्लानिंग हो गई थी। रविवार को मामी और भांजे ने मिलकर एक साथ ही अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस एवं आम लोग आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग मान रहे हैं लेकिन जागरूक लोगों का कहना है की ऐसी कोई बात सामने नहीं आई. मौत के कारणों का तो जांच के बाद ही स्पष्ट खुलासा हो पाएगा। पुलिस की टीम जांच में जुटी है।