बिजौलियां (बलवंत जैन)। बिजौलियां कस्बे का वार्ड नंबर-7 पूर्व पंचायतों की अनदेखी से विगत कई सालों से पूरा वार्ड सीसी सड़क नहीं होने से गंदगी से अटा पड़ा रहता है। जिससे मोहल्ले वासियों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। वार्ड संख्या 7 के निवासी मनोज राजपूत, कैलाश बारी, कालू लुहार, नंद किशोर सिंधी, व छोटू सुथार ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से भी ऊपर हो चुके हैं और यहां पर अब आबादी में नए मकान बन चुके हैं। फिर भी अभी तक सड़क मार्ग नहीं होने से पूरा मोहल्ला गंदगी से भरा रहता है। बरसात के मौसम में तो यहां से निकलना भी दुर्लभ होता है। इस विषय में पूर्व पंचायतो के जनप्रतिनिधियों को कई बार लिखित में अवगत कराया जा चुका है। किंतु किसी भी सरपंच एवं वार्ड मेंबर के द्वारा अब तक इस और विशेष ध्यान नहीं दिया गया। पूरी गली में सीसी रोड नहीं होने से कीचड़ ही कीचड़ फैला रहता है। नवरात्रि एवं गणेश उत्सव के समय यहां पर गणपति स्थापना और नवरात्र स्थापना भी की जाती है। जिसमें मोहल्ले के सभी लोग आते हैं साथ ही हर साल जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाता है। किंतु वार्ड वासी गंदगी में हर साल बैठने को मजबूर रहते हैं। मोहल्ले वासियों के द्वारा हर बार स्वयं के पैसों से यहां पर गिट्टी की ट्रॉली खाली करवाई जाती है। किंतु एक व्यवस्थित सीसी सड़क नहीं होने से मोहल्ले वासी रोजाना परेशान रहते हैं। मोहल्लेवासियों ने आगे बताया कि इस विषय में पूर्व पंचायतो को कई बार सूचना दी थी किंतु इस गंभीर समस्या पर पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में होने के बावजूद वह इस समस्या को अनदेखा करते आ रहे हैं। उक्त विषय में ग्राम पंचायत सचिव विनोद तोषनीवाल से संवाददाता के द्वारा पूछा गया तो उनका कहना है कि अब पंचायत का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और बिजोलिया नगर पालिका बन गई है। एक महीने के बाद यहां एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के आने के बाद ही नगर पालिका इस अधूरे कार्य को करवाएगी। फिलहाल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर चुनाव ड्यूटी में व्यस्त है।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
पांच शिक्षकों को अन्य स्कूल में पदस्थापन नही करने के अधिकरण ने दिए आदेश
November 30, 2024
7:02 pm
पूर्व पंचायतो की सालों से अनदेखी का परिणाम भुगत रहे वार्डवासी, पंचायत से लेकर नगर पालिका बनने तक वर्षों से कीचड़ में रहने को मजबूर मोहल्लेवासी, सीसी रोड नहीं होने से सालों से हो रहे परेशान
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान