जोधपुर। सदर बाजार थाना पुलिस ने 23 वर्षों से फरार वांछित आरोपी संजय बंगाली को जयपुर से किया गिरफ्तार किया। संजय पर 2000 का इनाम था। आरोपी शादी की नीयत से नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने लड़की को संजय के घर से पकड़ा और उसे परिजन के हवाले किया वहीं आरोपी फरार था। फरार आरोपी को पकड़ने को लेकर डीसीपी ईस्ट में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने जांच शुरु की और उसे जयपुर से पकड़ा। सदर बाजार थाना अधिकारी कालू सिंह ने बताया कि आरोपी संजय बंगाली 2001 में एक नाबालिक बच्ची को बहला फुसला कर शादी की नीयत से भगाकर ले गया था और फिर वह फरार हो गया था। वह पिछले 23 वर्षों से फरार चल रहा था और उसे पर 2000 का इनाम भी रखा हुआ था मामले में आगे अनुसंधान किया जा रहा है। बता दें कि 21 अक्टूबर 2001 में संजय जो कि बाईजी तालाब क्षेत्र में सोने के जेवर बनाने का काम करता था वह 11 वर्ष की बच्ची को शादी की नीयत से भगा ले गया था। बच्ची के पिता द्वारा रिपोर्ट लिखवाने पर पुलिस ने 27 अक्टूबर 2001 को अरोपी के मकान से बच्ची को दस्तयाब किया और परिजनों को सौंपा। आरोपी तब से फरार था। 38 वर्षीय अरोपी संजय जागीपाडा हुगली पश्चिम बंगाल का निवासी था लेकिन अपने घर से गायब था और हेदराबाद व जयपुर में सोना-चांदी के जेवर बनाने का काम करता था। पुलिस को सूचना मिलने पर वह जयपुर से पकड़ कर लाई और कोर्ट में पेश किया।

लेटेस्ट न्यूज़
पूजा जोशी नगर अध्यक्ष और दीपांशु चित्तोड़ा नगर मंत्री मनोनीत
July 17, 2025
5:14 pm
हाईवोल्टेज लाईन से लोडर के टकराने पर पत्थर खदान में कार्यरत युवक की करंट लगने से मौत
July 17, 2025
5:08 pm

23 वर्ष पहले नाबालिग को भगा ले गया था : पुलिस ने अब जयपुर से गिरफ्तार किया


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान