भीलवाड़ा। अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण सेवा संघ व आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति के तत्वावधान में 11वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन मंगलवार को देवउठनी एकादशी पर चित्रकूट धाम में हो रहा है। सम्मेलन के संयोजक गौरव आचार्य ने बताया कि 81 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नेमीचंद चोपड़ा, सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, उद्योगपति नंदकिशोर शर्मा, समिति अध्यक्ष देवकिशन आचार्य, राजस्थान बार काउंसिल अध्यक्ष भुवनेश शर्मा, जोधपुर के भाजपा नेता कुमारकृष्ण आचार्य समेत विभिन्न सामाजिक जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। समारोह से पूर्व सुबह 7 बजे बारातों का आगमन होगा। 8 बजे सामूहिक बिंदोली निकाली जायेगी। सुबह 11 बजे तोरण कार्यक्रम होगा। दोपहर 12 बजे पाणिग्रहण संस्कार की रस्म निभाई जाएगी। 2 बजे वर-वधुओं का आशीर्वाद समारोह होगा। सामाजिक जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों सहित कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि राठौड़ दोपहर डेढ़ बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगे। वे वर वधुओं को आशीर्वाद देंगे। सम्मेलन को लेकर आचार्य ब्राह्मण समाज में जबरदस्त उत्साह है। इसमें भीलवाड़ा-शाहपुरा के अलावा जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, राजसमंद, टोंक, जालौर, सिरोही व अन्य प्रदेशों से भी समाजजन शामिल होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण सेवा संघ व आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति के तत्वावधान में 11वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ शुभांरभ
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान