Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 3:37 pm


लेटेस्ट न्यूज़

महिला थाने में ACB के छापे में लाखों रुपए मिले : नोटों के बंडल पर लिखे थे मुकदमों के नंबर; SHO के घर से भी मिला कैश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर। जिले के महिला थाने में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के छापे में लाखों रुपए बरामद हुए। मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे ACB की टीम महिला थाने पहुंची और एसएचओ भंवर सिंह समेत सभी स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी। टीम रीडर के पद पर तैनात जयसिंह के कमरे में घुसी और अलमारी की चाबी लेकर उसकी तलाशी शुरू की। टीम ने शिकायतकर्ताओं की फाइलों को भी सर्च किया, जिनमें साढ़े चार लाख रुपए से ज्यादा की रकम मिली। टीम ने SHO के क्वार्टर पर भी छापा मारा, जहां सवा लाख रुपए बरामद किए गए।

फाइलों के साथ रखे थे नोटों के बंडल

ACB के एएसपी अमित सिंह ने बताया- एक गोपनीय सूचना मिली थी। इस पर मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार चेकिंग की गई। महिला थाना रीडर जयसिंह के कमरे में रखी अलमारी की तलाशी ली गई। उसमें फाइलों के साथ नोटों के करीब 15 बंडल रखे थे, जो कुल 4 लाख 70 हजार रुपए हैं। बंडल पर मुकदमों के नंबर भी अंकित थे। एसएचओ के घर पर भी सर्च ऑपरेशन किया। वहां से सवा लाख रुपए का कैश बरामद किया गया। ACB के अनुसार- परिवादियों की शिकायतें मिली थीं कि महिला थाने में शिकायतकर्ताओं से पैसे लिए जाते हैं। ACB की टीम ने महिला थाने में रखी शिकायतकर्ताओं की फाइलों को जब्त कर लिया। फिलहाल एसएचओ भंवर सिंह और रीडर समेत थाना स्टाफ से पूछताछ जारी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर