जयपुर। नशे में धुत युवक रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के लिए थार लेकर पहुंच गए। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के अधिकारी ने ट्रैक पर SUV देखी तो जाब्ते के साथ वहां पहुंचे। पुलिस को देख आरोपियों ने बैक गियर में थार दौड़ा दी। ट्रैक से उतार कर वहां से तेज स्पीड में चलाते हुए फरार हो गए। लोको पायलट ने ट्रैक पर थार खड़ी देख समय पर ब्रेक लगा दिए। घटना के चलते ट्रैक पर मालगाड़ी को 15 मिनट रुकना पड़ा। मामला जयपुर के बिंदायका थाना इलाके के कनकपुरा और धानक्या स्टेशन के बीच सिंवार फाटक का सोमवार शाम 4:10 बजे का है।
ट्रैक पर थार को आगे-पीछे कर रहा था
कनकपुरा आरपीएफ चौकी SI गोकुल सिंह शेखावत ने बताया- घटना कनकपुरा और धानक्या के बीच सिंवार फाटक के पास रेलवे ट्रैक की है। स्टाफ के साथ कनकपुरा रेलवे स्टेशन के बीच निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान एक थार (RJ 45 CW 5423) नजर आई। इसका ड्राइवर बार-बार उसे आगे-पीछे कर रहा था। वह कार को सड़क से रेलवे ट्रैक पर ले आया था। ऐसे में वहां पहुंचे तो हमें देख कर उसने तेजी से थार बैक लेते हुए भगा दी। इसके बाद वह सड़क पर गाड़ी को तेजी से भगाते हुए बिंदायका की ओर ले गया। इसी समय अप रेलवे लाइन पर बिंदायका से जयपुर की ओर मालगाड़ी आ रही थी, जिसके लोको पायलट ने मामला भांपते हुए तुरंत ब्रेक लगा दिए।
किराए पर लेकर आए थे गाड़ी, खड़ी करके भागे
SI गोकुल सिंह शेखावत ने बताया- इसके बाद बिंदायका थाने को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर SUV की तलाश शुरू की। पुलिस को मुंडिया रामसर की तरफ जाने वाले रास्ते पर शाम 5:30 बजे थार खड़ी मिली। इसका टायर फटा हुआ था। इसमें शराब की बोतल और नमकीन थी। गाड़ी किराए पर ली हुई थी। ऐसे में कार सवार युवक फरार हो गए। कार मालिक से पूछताछ कर युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। RPF चौकी कनकपुरा पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है।
15 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया- मामले में लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए मालगाड़ी को समय पर रोक लिया और हादसा होने से बचा लिया। इस कारण ट्रैक पर मालगाड़ी करीब 15 मिनट तक रुकी रही, जिससे कई पैसेंजर ट्रेनों का संचालन देरी से हुआ।