प्रतापगढ़। जिले में सिंचाई के पानी को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या करने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पारसोला थाना अधिकारी भेमजी ने बताया-11 अक्टूबर को आडफला निवासी दामला मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि 7 नवंबर को सिंचाई के पानी को लेकर खेत पर उसका गांव के ही लक्ष्मण, दशरथ और श्रवण के साथ विवाद हो गया था। इसके बाद 9 नवंबर को तीनों करीब एक दर्जन लोगों के साथ साथ जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी, हाथों में लाठी-सरिए लेकर घर में घुस गए और उसके और परिवार वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बीच बचाव में आए उसके पिता रामा मीणा पर भी उन्होंने हमला कर दिया। लाठी और सरियों से किए गए हमले में रामा मीणा बेहोश होकर गिर पड़े। जिसे मरा हुआ समझकर हमलावर मौके से भाग गए। गंभीर रूप से घायल रामा मीणा को परिजन पारसोला स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़
NAMASTE RAJASTHAN E- PAPER 12.12.2024
December 12, 2024
10:44 am
दुकानदार ने किया सुसाइड : पत्नी और बच्चे गए थे स्कूल, मां गई थी बाहर, सुसाइड के कारणों का नहीं लगा पता
December 11, 2024
5:59 pm
बुजुर्ग की हत्या के मामले में 7 गिरफ्तार : सिंचाई के पानी के विवाद में घर में घुसकर किया था लाठी-सरियों से हमला
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान