धौलपुर। जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग धौलपुर की ओर से विश्व स्मरण दिवस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला परिवहन अधिकारी देवानंद के दिशा निर्देश में मनाई जा रहे स्मरण दिवस के मौके पर मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए परिवहन निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ने कहा कि जीवन जीने से पहले जीवन को समझना जरूरी है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों की जानकारी होनी चाहिए। परिवहन निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ने कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में अकाल मृत्यु को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और हम प्रयासरत है कि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। इस मौके पर यातायात प्रभारी टीनू सोगरवाल ने कहा कि यातायात नियम हमें सुरक्षा प्रदान करते हैं और हमारे जीवन को सुखमय और सरल बनाते हैं। इसलिए प्रत्येक वाहन ड्राइवर का यह नैतिक कर्तव्य होना चाहिए कि वह वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे। जिला यातायात प्रबंधन समिति के सदस्य डॉक्टर निखिल अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक हादसे में गोल्डन आवर्स अति महत्वपूर्ण होते हैं। अगर हम हादसे के पहले एक घंटे में घायल को प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराते हैं तो उसके जीवन को 70 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान हो सकती है। इसलिए अब जब भी सड़क पर कोई घायल मिले तो उसे तत्काल निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचा जाए और मुसीबत में मदद करने कर धर्म निभाया जाए। इस मौके पर यातायात प्रबंधन समिति के सदस्य रंजीत दिवाकर ने कहा कि प्रतिवर्ष नवंबर महीने के तीसरे रविवार को दुनिया भर में सड़क हादसों में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए विश्व स्मरण दिवस का आयोजन किया जाता है। हम कामना करते हैं कि आने वाले दिनों में सड़क हादसों में कमी आए।

			
							
				लेटेस्ट न्यूज़				
						
		
						ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
					
			October 31, 2025		
				
			4:20 pm		
				
				ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
					
			October 31, 2025		
				
			1:13 pm		
				
				
विश्व स्मरण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित : यातायात नियमों को लेकर दी जानकारी, सड़क हादसों के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
 
															 
				Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
 
															 
								 
								 
								 
															
