Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:11 am


लेटेस्ट न्यूज़

लूट के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार : रिटायर्ड फौजी से लूट लिए थे 5.50 लाख रुपए,तंत्र विद्या से रकम डबल करने का दिया था झांसा, एक लाख बरामद किए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। जिले में रिटायर्ड फौजी से तंत्र विद्या के नाम पर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 5.50 लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अब तक तीन जनों को गिरफ्तार चुकी है। थानाधिकारी ने बताया कि तीसरा आरोपी जयपुर के आमेर का रहने वाला रहीश शेख (52) पुत्र कालू खान है। आरोपियों ने 26 अक्टूबर की रात शहर के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले घूमनसर खुर्द निवासी रिटायर्ड फौजी जयप्रकाश का अपहरण कर लिया था। बाद में मारपीट कर 5.50 लाख रुपए लूटकर मंड्रेला रोड पर पटक गए थे।  उनको गंभीर हालात में जयपुर रेफर करना पड़ा था। आरोपी तंत्र विद्या के नाम पर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी करते हैं। लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए नोटों का बंडल बनाकर रखते हैं। उसमें ऊपर व नीचे असली नोट रखते हैं। अंदर नकली नोट रखते। कई लोग इनके चंगुल में आ चुके। रिटायर्ड फौजी जयप्रकाश भी मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने गया था। वहां इस गिरोह के सदस्यों ने तंत्र विद्या के नाम पर रकम दोगुनी करने का झांसा दिया।

जयप्रकाश के मोबाइल नंबर ले लिए। उनसे फोन पर बातें कर पहचान बना ली। इस गिरोह के सदस्य 17 अक्टूबर को ठगी करने के लिए झुंझुनूं आए थे। लेकिन पूर्व सैनिक के पास रकम की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। इस कारण ये लोग ठगी नहीं कर पाए थे। उस समय इन बदमाशों ने रुपए की व्यवस्था होने पर बताने की बात कही थी। इसके बाद आरोपी 26 अक्टूबर को जयप्रकाश के झुंझुनूं स्थित मकान पर आए थे। जयप्रकाश के पास मोटी रकम नहीं थी। इस कारण उसने परिचितों से उधार लेकर रकम की व्यवस्था की थी। उसे उम्मीद थी कि रकम दोगुनी होने पर वह उधार ली गई रकम लौटा देगा। 26 अक्टूबर को सुबह नौ बजे जयप्रकाश के हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान पर पहुंचे। वहां रकम दोगुनी करने के लिए पूजा पाठ का नाटक किया। करीब चार घंटे घर पर रहे। लाल कपड़े में नोट रखवा लिए। दोपहर एक बजे तक पूजा के बाद ये लोग आखिरी टोटका श्मशान घाट में करने का झांसा देकर जयप्रकाश को शहर के रोड नंबर तीन स्थित मोक्ष धाम ले गए। यहां कुछ समय तक पूजा-पाठ का ढोंग किया। इसके बाद रिटायर्ड फौजी को चकमा देकर 5.50 लाख रुपए से भरा बैग लेकर बोलेरो में बैठकर भागने लगे। तब रिटायर्ड फौजी ने आरोपियों का पीछा किया और पंचदेव मंदिर के पास आरोपियों की गाड़ी के सामने बाइक लगाकर गाड़ी रुकवा ली। लेकिन आरोपियों ने रिटायर्ड फौजी की बाइक को टक्कर मारकर उसे गिरा दिया और गाड़ी में डालकर ले गए। इसके बाद मारपीट कर अग्रसेन सर्किल से बीड़ चैक पोस्ट के बीच पटक कर रुपए लेकर भाग गए। एक लाख रूपए बरामद किए थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में पूर्व में दो जनां को गिरफ्तार कर चुके है। लूटी गई रकम में से 1 लाख रुपए बरामद कर चुके है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियां की तलाश जारी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर