अजमेर। इंटरनेशनल पुष्कर फेयर में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की के बीच पिस्टल और कारतूस चोरी होने के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के गनमैन को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं शो देखने आए युवक को थप्पड़ मारने वाली महिला कॉन्स्टेबल को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। अजमेर एसपी वंदिता राणा ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया। वहीं महिला कॉन्स्टेबल के थप्पड़ का वीडियो वायरल होने के मामले में राज्य के प्रमुख सचिव सुधांशु पंत ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।
ASP के गनमैन की लापरवाही आई सामने
अजमेर रेंज कार्यालय में तैनात ASP (सतर्कता) विजय सांखला के गनमैन (कॉन्स्टेबल) कचवाडा-दूदू निवासी सुरेश देवंदा (31) पुत्र छोटू राम जाट ने पुष्कर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया- 14 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में पीएसओ ड्यूटी के साथ पुष्कर मेला मैदान के वीआईपी गेट से प्रवेश कर रहे थे। भीड़-भाड़ के कारण धक्का-मुक्की हो रही थी। इस बीच पिस्टल 9 एमएम बट नंबर 271 बॉडी नंबर 18865229 और मैगजीन के 10 कारतूस किसी ने चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच के दौरान ASP (सतर्कता) विजय सांखला के गनमैन (कॉन्स्टेबल) कचवाडा-दूदू निवासी सुरेश देवंदा की लापरवाही सामने आई। इसके बाद कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया।
महिला कॉन्स्टेबल भी सस्पेंड
वहीं कैलाश खेर का शो देखने आए दर्शन दीर्घा में बैठे एक युवक को महिला कॉन्स्टेबल सुनीता चौधरी ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया था। थप्पड़ मारने का एक वीडियो भी सामने आया था। जिस पर महिला कॉन्स्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया गया है।