Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 1:19 pm


लेटेस्ट न्यूज़

जयपुर की ICFAI यूनिवर्सिटी में दो गुट भिड़े, चाकूबाजी हुई : युवती को ‘हेलो’ करने से शुरू हुआ झगड़ा, यूनिवसिर्टी का स्पोट्‌र्स इवेंट चल रहा था

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले की ICFAI यूनिवसिर्टी के स्पोट्‌र्स प्रोग्राम में मंगलवार दोपहर एक युवती से मामूली कहासुनी में झगड़ा हो गया। युवती के सपोर्ट में बाहर से आए 20-30 युवकों ने यूनिवसिर्टी कैंपस में घुसकर तोड़फोड़ की। लाठी-डंडों से लैस होकर आए बाहरी युवकों ने कॉलेज स्टूडेंट्स पर हमला कर दिया। इस दौरान चाकू लगने से कॉलेज का एक स्टूडेंट घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने यूनिवसिर्टी कैंपस में तोड़फोड़ व स्टूडेंट्स पर हमला करने आए करीब 8 युवकों को पकड़ लिया है। फरार हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है।

एक हेलो से शुरू हुआ झगड़ा

जानकारी के मुताबिक, आगरा रोड प्रेम नगर में ICFAI यूनिवसिर्टी में मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे स्पोट्‌र्स प्रोग्राम के दौरान कॉलेज में मौजूद एक छात्रा वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। छात्रा के वीडियो कॉल पर प्रोग्राम दिखाने के दौरान वहां मौजूद एक स्टूडेंट ने उसकी ओर हाथ दिखाकर हेलो किया। इससे छात्रा भड़क गई और युवक से कहासुनी हो गई। मामूली बात को लेकर कहासुनी ने देखते ही देखते झगड़े का रूप ले लिया।

बाहर से बुलाए लड़कों ने किया झगड़ा

छात्रा ने बाहर अपने परिजनों व परिचितों को कॉल कर कॉलेज में झगड़ा होने की बताई। कुछ ही देर में 20-30 लड़के लाठी-डंडों के साथ कार-जीप में बैठकर यूनिवसिर्टी पहुंचे। सुरक्षा गार्ड के रोकने के प्रयास के दौरान वे मारपीट करते हुए यूनिवसिर्टी कैंपस में घुस गए। इसके बाद बाहरी लड़के और कॉलेज स्टूडेंट्स एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए। बाहरी लड़कों ने स्टूडेंट्स पर लाठी-डंडों से हमला किया तो उन्होंने भी बचाव के लिए हाथापाई की। 5.15 बजे तक झगड़ा चलता रहा। झगड़े का पता चलने पर कॉलेज प्रशासन ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाने की कोशिश की। झगड़े के दौरान बाहर से आए हमलावरों में से एक ने चाकू निकालकर एक स्टूडेंट पर वार कर घायल कर दिया। कॉलेज प्रशासन ने स्टूडेंट्स को इकट्ठा कर लैब में बंद कर बचाया।

छावनी बना यूनिवसिर्टी कैंपस

झगड़ा बढ़ने पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हमलावरों ने स्टूडेंट्स को पीटने के लिए लैब, रुम व वीसी रुम को गेट को तोड़ने का प्रयास किया। यूनिवसिर्टी में जमकर तोड़फोड़ की। कानोता थाना पुलिस की सूचना पर ईस्ट जिले का पुलिस अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। पुलिस छावनी बनी यूनिवसिर्टी को देखकर हमलावर भाग निकले। एडिशनल डीसीपी (ईस्ट) आशाराम चौधरी का कहना है कि पहले किसी ने फायरिंग की अफवाह उड़ाई थी। यूनिवर्सिटी में फायरिंग नहीं हुई। यूनिवसिर्टी में प्रोग्राम के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। झगड़ा बढ़ने पर दो गुटों में मारपीट हुई। मारपीट के दौरान चाकू से हमले में सुशील नाम के स्टूडेंट को चोट आने पर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर