भीलवाड़ा। खेत में फसल की सिंचाई करने गई महिला को कोबरा सांप ने काट लिया। महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। इधर ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम बुलाकर सांप को पकड़ लिया। घटना गुरुवार सुबह भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना इलाके के आरजिया गांव में हुई। जानकारी के अनुसार आरजिया गांव निवासी प्रभु प्रजापत की पत्नी कोयली देवी प्रजापत (30) सुबह 8 बजे परिवार के साथ खेत में सिंचाई करने गई थी। इस दौरान उसे सांप ने काट लिया। वह मौके पर ही अचेत हो गई। महिला को परिजन भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले गए। जहां सुबह 11 बजे उसने आईसीयू वार्ड में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महात्मा गांधी हॉस्पिटल चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवाते हुए मांडल थाना पुलिस को सूचना दी। मांडल थाना पुलिस आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम शव परिजनों के सुपुर्द करेगी। इधर ग्रामीणों की सूचना पर स्नेक रेस्क्यू टीम से इरफान कुरैशी और नारायण बैरवा मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत से कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर ग्रामीणों को भय मुक्त किया।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
पांच शिक्षकों को अन्य स्कूल में पदस्थापन नही करने के अधिकरण ने दिए आदेश
November 30, 2024
7:02 pm
सिंचाई करने गई महिला को खेत में कोबरा ने काटा : हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मौत; रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान