Explore

Search

June 18, 2025 9:20 pm


वसुंधरा बोलीं-सांप से कितना ही प्रेम कर लो, जहर उगलेगा ही : लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं; सिर कटा लो,लेकिन दुश्मन के सामने मत झुकाओ

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा- महाराणा प्रताप का जीवन हमें बताता है कि सांप से कितना ही प्रेम कर लो, वह अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही। सिर कटा लो, लेकिन दुश्मन के सामने कभी सिर मत झुकाओ। जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो जाए, तब तक जागते रहो। वसुंधरा राजे झालरापाटन में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बोल रही थीं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया। राजे ने कहा- बादल कुछ देर तो सूरज को अदृश्य कर सकते हैं। सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं। महाराणा प्रताप के जीवन से यह सीखना चाहिए है कि पीठ पीछे वार नहीं करें, लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं।

महलों में सोने वाले राजा को भी जंगल में कांटों पर सोना पड़ता है

राजे ने कहा- महाराणा प्रताप कभी ऐसा नहीं करते थे। निहत्थे पर वार करने की बजाय अपने साथ दो तलवारें रखते थे। एक अपने लिए और एक निहत्थे के लिए। महाराणा प्रताप के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और समझना चाहिए कि समय का चक्र पहिए सा घूमता है। महलों में मखमल पर सोने वाले राजा को भी जंगल में कांटों पर सोना पड़ता है। महाराणा का जीवन दर्शन हमें यही सिखाता है।

7 में से 5 सीटें जीतना साधारण बात नहीं

उन्होंने कहा- महाराणा का सिद्धांत था अत्यंत विकट परिस्थिति में भी जो हार नहीं मानते हैं, जीत उन्हीं की होती है। जो सुख में अति प्रसन्न और संकट में डर कर झुक जाते हैं, उन्हें न तो सफलता मिलती और न ही इतिहास उन्हें याद रखता। इसके साथ वसुंधरा राजे ने कहा कि उपचुनाव में 7 में से 5 सीटें जीतना कोई साधारण बात नहीं है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर