अजमेर। अगले वर्ष फरवरी में प्रस्तावित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के आवेदन 1 दिसंबर से शुरू होना संभव नहीं लग रहा है। कारण, इस परीक्षा की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को अब तक राज्य सरकार का अधिकृत पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में अब इस परीक्षा के आवेदन के लिए तीसरी बार तिथि जारी होने की आशा है। संभावना है कि मंगलवार को जयपुर में होने जा रही बैठक में रीट के आवेदन के लिए जारी होने वाली विज्ञप्ति का अनुमोदन सरकार द्वारा किए जाने के बाद नई तिथि जारी की जाए। रीट का प्रदेश में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। रीट को लेकर सरकार और बोर्ड अपने स्तर पर तैयारी जरूर कर रहे हैं। बोर्ड विज्ञप्ति भी तैयार करा रहा है। पाठ्यक्रम को भी अंतिम रूप देने में जुटा है। लेकिन फिलहाल इसे सार्वजनिक नहीं कर रहा है। बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने कहा- जब तक सरकार से अधिकृत रूप से नोडल एजेंसी का लेटर बोर्ड को नहीं मिल जाता तब तक बोर्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए एजेंसी को हायर करने सहित विभिन्न आवश्यक कार्य भी नहीं कर सकता। अब रीट को लेकर 26 नवंबर को तीसरी बैठक जयपुर में होने जा रही है। इसके बाद ही कुछ नए निर्णय रीट को लेकर सामने आ सकते हैं।
2 बैठकें हुईं, आवेदन की अलग-अलग तिथि प्रस्तावित की
रीट को लेकर जयपुर में दो उच्च स्तरीय बैठकें हो चुकी हैं। इनमें बोर्ड सचिव के साथ ही शिक्षा विभाग के आला अफसर शामिल हुए थे। पहली बैठक जयपुर में 10 अक्टूबर को हुई थी। इस बैठक के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जानकारी दी थी कि रीट का आयोजन 20 जनवरी के आसपास कराया जा सकता है। रीट के लिए आवेदन अक्टूबर अंत या नवंबर शुरू में शुरू किए जा सकते हैं। लेकिन, पहली घोषणा के अनुसार न तो जनवरी में रीट हो पा रही है और न ही नवंबर में आवेदन शुरू हो सके हैं।
1 दिसंबर से शुरू करने की है मौजूदा घोषणा
इसके बाद एक और बैठक जयपुर में ही करीब एक महीने बाद 9 नवंबर को हुई। इस उच्च स्तरीय बैठक के बाद भी शिक्षा मंत्री के हवाले से ही खबर आई कि 1 दिसंबर से रीट के आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे। फरवरी में रीट का आयोजन कराया जा सकता है। रीट परीक्षा की तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गई है।
तीसरी तारीख संभव
बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अधिकृत लेटर मिलने के बाद ही बोर्ड आवेदन के लिए एजेंसी हायर करेगा। इसके लिए विधिवत रूप से टेंडर प्रक्रिया अपनानी होगी। इसमें एक सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है। ऐसे में 1 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होना संभव नहीं लग रहा है। तीसरी बार नई तिथि बताई जा सकती है।