झुंझुनूं (पिलानी)। मणिपुर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए झुंझुनूं के जवान की पार्थिव देह आज रात जयपुर पहुंचेगी। जहां सेना की यूनिट द्वारा ड्रिल की जाएगी। बाद में शहीद की पार्थिव देह को जयपुर स्थित आर्मी हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। मंगलवार 26 नवम्बर को पैतृक गांव में उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया- सोमवार रात करीब 8 बजे पार्थिव देह जयपुर पहुंचेगी। गार्ड ऑफ हॉनर दिया जाएगा। यहां से पार्थिव देह को मिलिट्री अस्पताल लेकर जाएंगे। जहां से सुबह 5:30 बजे पार्थिव देह सूरजगढ़ को सूरजगढ़ भेजा जाएगा। यहां से गांव तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। पिलानी थाना क्षेत्र के काजड़ा गांव के रहने वाले विनोद सिंह शेखावत 2004 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। उनकी शहादत की खबर सुनकर गांव में शोक की लहर छा गई। शेखावत भारतीय सेना की इन्फैंट्री बटालियन 2 महार रेजिमेंट में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। जवान विनोद सिंह (42) पुत्र जगमाल सिंह अपने 6 भाइयों में पांचवें नंबर के थे। उनका एक बेटा और दो बेटी है। पत्नी सुमन कंवर बच्चों की पढ़ाई के चलते जयपुर में रहती है।
पैतृक गांव में होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
जवान की पार्थिव देह आज शाम 7:40 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। यहां से सुबह 7 बजे पार्थिव देह सूरजगढ़ (झुंझुनूं) के लिए रवाना होगी। जहां से 5 किलोमीटर दूर उनके गांव काजड़ा तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 26 नवंबर को उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
24 नवंबर को हुए शहीद
बता दें कि भारतीय सेना की इन्फैंट्री बटालियन की 2 महार रेजिमेंट के जवान हवलदार विनोद सिंह शेखावत को 23 नवम्बर को रात 11:40 बजे सर्विलांस ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी की वजह से राजधानी इम्फाल के शिजा हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ले जाया गया था, जहां 24 नवम्बर को तड़के 2:30 बजे उनका निधन हो गया। सेना ने बैटल कैज्युअल्टी मानते हुए शहीद का दर्जा दिया है।
जुलाई में ही जयपुर शिफ्ट हुआ था परिवार
गांव की सरपंच मंजू तंवर ने बताया-शहीद विनोद सिंह शेखावत की बड़ी बेटी नैंसी 11वीं कक्षा, छोटी बेटी खुशी 9वीं कक्षा और सबसे छोटा बेटा राज्यवर्धन सिंह शेखावत छठवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। नैंसी ने काजड़ा से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसके बाद जुलाई से पहले तीनों बच्चे अपनी मां वीरांगना सुमन कंवर के साथ आगे की पढ़ाई के लिए जयपुर शिफ्ट हो गए थे। शहीद के माता-पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। गांव में उनके 4 भाई अपने परिवारों के साथ रहते हैं।
7 किमी लम्बी तिरंगा रैली निकाली जाएगी
तिरंगा रैली के आयोजक दिनेश सहारण ने बताया-शहीद विनोद सिंह शेखावत के सम्मान में सूरजगढ़ से काजड़ा तक 7 किलोमीटर लम्बी तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 बजे युवा सूरजगढ़ थाने के पास एकत्रित होंगे। यहां गांव तक तिरंगा रैली निकाली जाएगी।
गांव में अंतिम संस्कार की तैयारी
वहीं प्रशासन की ओर से गांव में शहीद के अंतिम संस्कार को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ से बात कर अन्तिम संस्कार से सम्बन्धित कार्यक्रम की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उधर काजड़ा गांव में ग्राम पंचायत द्वारा अन्तिम संस्कार के दौरान जरूरी इंतजामात को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
इसके बाद में सरपंच मंजू तंवर ने ग्राम विकास अधिकारी कपिल कुमार, पटवारी बृजमोहन, विजय सिंह शेखावत, किशन सिंह शेखावत, भाल सिंह शेखावत, रमेश गुर्जर, शंभू सिंह, प्यारेलाल मिस्त्री, रोशन लाल मिस्त्री, धर्मेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, कंवरपाल सिंह, संदीप शेखावत अन्य ग्रामवासियों के साथ अन्तिम यात्रा के मार्ग और अन्त्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान आम रास्तों की ट्रैक्टर व जेसीबी से सफाई भी करवाई गई।