Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 4:33 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस की कार्रवाई : सिणधरी चौराहा पर फायरिंग के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, देशी पिस्टल व स्कार्पियो जब्त

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। सिणधरी चोराहा पर रविवार शाम 5 बजे एडवोकेट पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की ओर से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल व स्कार्पियो गाड़ी को जब्त किया गया। एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि 24 नवंबर को सिणधरी चोराहा पर स्कार्पियो में सवार आरोपियों की ओर से फायरिंग कर हमला करने की वारदात में एएसपी जस्साराम बोस के निर्देशानुसार डीएसपी रमेश शर्मा के सुपरविजन में गठित टीमों ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण के मुख्य आरोपी रावतसर निवासी करनाराम पुत्र खरथाराम व बालाराम पुत्र हरखाराम को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल व स्कार्पियो को जब्त किया गया। करनाराम के खिलाफ 1 प्रकरण पुलिस थाना कोतवाली तथा 5 प्रकरण पुलिस थाना सदर में मारपीट के दर्ज हैं।

दिनदहाड़े सिणधरी चोराहा पर शाम 5 बजे हुई थी फायरिंग

रविवार शाम करीब 5 बजे सिणधरी चाैराहा पर सरेआम फायरिंग हुई थी। स्कार्पियो में सवार 4-5 बदमाशो की ओर से एक वकील करण के पैर में गोली मार दी थी। इस पर युवक के पिता मानाराम पुत्र भैराराम ने रिपोर्ट दी थी कि उसके बेटे करण के साथ मारपीट व जान से मारने की नीयत से हमला किया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर